मवेशी की लगातार चोरी से गिरिडीह पुलिस पर भड़का पशुपालकों का संघ, चोरों को संरक्षण देने का लगाया आरोप
प्रदर्शन में JLKM नेता नागेंद्र चंद्रवंशी, पशुपालक निरंजन यादव, अशोक यादव समेत कई पशुपालक इस दौरान गोवंश लेकर शामिल हुए थे. स्टेडियम से गोवंशों के साथ पशुपालकों ने जुलूस निकाला. और न्यू समाहरणालय पहुंचे.

Giridih: लगातार दुधारू पशुओं का तस्करी से भड़के गिरिडीह के पशु पालकों ने सोमवार को पुलिस विभाग के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया. वहीं प्रदर्शन के दौरान कई गंभीर आरोप भी लगाए. प्रदर्शन में JLKM नेता नागेंद्र चंद्रवंशी, पशुपालक निरंजन यादव, अशोक यादव समेत कई पशुपालक इस दौरान गोवंश लेकर शामिल हुए थे. स्टेडियम से गोवंशों के साथ पशुपालकों ने जुलूस निकाला. और न्यू समाहरणालय पहुंचे.
इस दौरान पशुपालकों ने गिरिडीह पुलिस पर गोवंश की तस्करी कराने का आरोप लगाया. पशुपालक अशोक यादव ने कहा कि ये प्रदर्शन पुलिस कि नाकामी के खिलाफ है. क्योंकि चोरी के सारे सीसीटीवी फुटेज देने के बाद भी नगर थाना पुलिस आरोपियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं कर रही. और कार्रवाई नहीं होना संकेत देता है कि नगर थाना से लेकर पूरा गिरिडीह पुलिस के छत्रछाया में दुधारू पशुओं कि तस्करी जारी है. ऐसे में पशुपालक संघ अब पुलिस को कड़ा अल्टीमेटम देती है कि अगर कार्रवाई नहीं हुआ, तो पशुपालकों अब इसे उग्र आंदोलन के लिए बाध्य होंगे. 
इधर JLKM नेता नागेंद्र ने कहा कि गिरिडीह शहर से अब खुलेआम गोवंश चोरी कर लिए जा रहे है. यहां तक कि चोरो के सिंडिकेट का पुलिस खुलासा नहीं कर पा रही है तो सिंडिकेट में शामिल चोरों का फुटेज देने के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं होना, गिरिडीह पुलिस कि नाकामी को उजागर करता है. पशुपालकों ने सदर बीडीओ और थाना प्रभारी के सामने पुलिस पर गोवंश चोरों को संरक्षण देने का आरोप लगाया.
रिपोर्ट- मनोज कुमार पिंटू









