Jharkhand School Closed: 6 से 8 जनवरी तक सभी स्कूल रहेंगे बंद, शीतलहर को देखते हुए झारखंड सरकार ने लिया फैसला
झारखंड में सरकार ने एक बार फिर स्कूलों की छुट्टियों की तिथि बढ़ा दी है. यह निर्णय राज्य में बढ़ती शीतलहर को देखते हुए लिया गया है. इससे पूर्व राज्य में बढ़ती ठंड को देखते हुए सरकार ने 5 और 6 जनवरी तक स्कूलों को बंद रखने का निर्देश दिया था लेकिन अब तिथि और बढ़ा दी गई है.

Jharkhand School Closed: झारखंड में पड़ रही कड़ाके की ठंड और शीतलहर को देखते हुए राज्य सरकार ने बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने सभी सरकारी, गैर सरकारी और निजी विद्यालयों में आठ जनवरी तक प्री-नर्सरी से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन बंद रखने का आदेश जारी किया है. इस दौरान यदि किसी स्कूल में प्री-बोर्ड की परीक्षा पूर्व निर्धारित है तो स्कूल प्रबंधन अपने विवेक से परीक्षा का आयोजन कर सकेंगे. साथ ही सभी कोटि के सरकारी स्कूलों के शिक्षक और शिक्षकेत्तर कर्मी स्कूल में उपस्थित होकर गैर-शैक्षणिक कार्यों का संचालन करेंगे.
बता दें कि स्कूलों में ठंड की छुट्टियां चल रही थीं. 5 जनवरी को सभी स्कूल खुलने वाले थे. शीतलहर के मद्देनजर रविवार को झारखंड के सभी स्कूलों में 5 और 6 जनवरी को छुट्टी का निर्णय लिया गया था. अब इसमें फेरबदल करते हुए इसे 8 जनवरी तक आगे बढ़ा दिया गया है.









