RJD ने की बैलेट पेपर से निकाय चुनाव कराये जाने की मांग, BJP ने कहा- EVM से दलीय आधार पर हो चुनाव
झारखंड में राजद कोटे से मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा है कि ईवीएम पर अब जनता को भी भरोसा नहीं रहा. ईवीएम की विश्वसनीयता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं.

Jharkhand(Ranchi): झारखंड में एक बार फिर ईवीएम और बैलेट पेपर का मुद्दा गर्मा गया है. झारखंड में राजद कोटे से मंत्री संजय प्रसाद यादव ने कहा है कि ईवीएम पर अब जनता को भी भरोसा नहीं रहा. ईवीएम की विश्वसनीयता पर लगातार सवाल उठ रहे हैं. ऐसे में हम लोग मांग करते हैं कि झारखंड में आगामी होने वाला निकाय चुनाव बैलेट पेपर से कराया जाए. इतना ही नहीं विधानसभा और लोकसभा का चुनाव भी बैलेट पेपर से होना चाहिए. हम लोग लगातार क्षेत्र में और जनता के बीच रहते हैं. हमें कोई डर नहीं. जहां तक दलगत आधारित चुनाव की बात है तो यह राज्य निर्वाचन आयोग को तय करना है. हम हर हाल में चुनाव के लिए तैयार हैं.
भाजपा ने की ईवीएम से दलीय आधार पर चुनाव कराए जाने की मांग
इधर भारतीय जनता पार्टी ने राज्य में नगर निकाय चुनाव जल्द कराए जाने और ईवीएम से दलीय आधार पर कराने की मांग की है. बीजेपी सांसद दीपक प्रकाश ने कहा है कि लोकतंत्र की रक्षा के लिए पार्टी पूरी तरह तैयार है. राज्य में नगर निकाय चुनाव जल्द कराए जाने की मांग को लेकर संघर्ष अब पक्का हो चुका है. दीपक प्रकाश ने साफ कहा कि नगर निकाय चुनाव ईवीएम के जरिए और दलीय आधार पर ही होने चाहिए. 
इससे पहले भारतीय जनता पार्टी के कार्यकारी अध्यक्ष व राज्यसभा सांसद आदित्य साहू ने निकाय चुनाव में हो रही देरी के लिए राज्य सरकार को जिम्मेदार ठहराया. उन्होंने कहा कि ईवीएम से झारखंड में जेएमएम की सरकार बनी, तो अब ईवीएम पर भरोसा क्यों नहीं है. भाजपा की मांग है कि चुनाव ईवीएम से हो और दलगत आधारित हो. इसको लेकर पार्टी आंदोलन भी करने जा रही है. वहीं दूसरी तरफ प्रदेश कांग्रेस के अध्यक्ष केशव महतो कमलेश ने कहा कि राज्य सरकार निकाय चुनाव को लेकर पूरी तरह तैयार है. बहुत जल्द राज्य में निकाय चुनाव होंगे. जहां तक दलगत आधारित चुनाव की बात है या फिर ईवीएम से चुनाव कराने की बात है, तो शांतिपूर्ण तरीके से राज्य में चुनाव कराने के लिए सरकार प्रतिबद्ध है. सरकार इस पर जल्द फैसला करेगी कि चुनाव कराने का फॉर्मेट क्या होगा.
8 जनवरी को संबंधित पदाधिकारियों के साथ निर्वाचन आयोग की बैठक
गौरतलब है कि झारखंड में निकाय चुनाव की सुगबुगाहट तेज़ हो गयी है. तमाम राजनीतिक पार्टियां अप्रत्यक्ष रूप से ही सही, लेकिन रणनीति बनाने में जुटी हैं. वहीं राज्य निर्वाचन आयोग भी पूरी तैयारी में युद्धस्तर पर लगा है. आगामी 8 जनवरी को सभी जिलों के संबंधित पदाधिकारियों के साथ बैठक कर आगे की रणनीति तय की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग के सचिव ने बताया कि निकाय चुनाव को लेकर तैयारियां काफी दिनों से चल रही हैं और अब तैयारी को अंतिम रूप दिया जा रहा है. वहीं उन्होंने बताया कि आगामी 8 जनवरी को सभी जिलों के उपायुक्त और एसपी के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए अहम बैठक की जाएगी. राज्य निर्वाचन आयोग एक निष्पक्ष व शांतिपूर्वक निर्भीक वातावरण में चुनाव कराने को लेकर प्रतिबद्ध है.









