अमरेंद्र कुमार को मत्स्य निदेशक के पद पर किया गया नियुक्त, निदेशालय गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद
अमरेंद्र कुमार को मत्स्य निदेशक के पद पर नियुक्त किया है. इससे पूर्व वे संयुक्त निदेशक मत्स्य के रूप में कार्यरत थे. उन्हें विभागीय कार्यों का व्यापक अनुभव है.

Jharkhand(Ranchi): कृषि पशुपालन एवं सहकारिता विभाग ने प्रशासनिक स्तर पर अहम फैसला लेते हुए अमरेंद्र कुमार को मत्स्य निदेशक के पद पर नियुक्त किया है. इससे पूर्व वे संयुक्त निदेशक मत्स्य के रूप में कार्यरत थे. उन्हें विभागीय कार्यों का व्यापक अनुभव है.
मत्स्य निदेशालय में यह पद डॉ. एच. एन. द्विवेदी के सेवानिवृत्त होने के बाद से रिक्त चल रहा था, जिसके कारण कई महत्वपूर्ण निर्णय लंबित थे. अमरेंद्र कुमार की नियुक्ति के बाद निदेशालय गतिविधियों में तेजी आने की उम्मीद जताई जा रही है.
अमरेंद्र कुमार ने अपने कार्यकाल के दौरान मत्स्य पालन, तालाब विकास, मछली पालकों के कल्याण और सरकारी योजनाओं के प्रभावी क्रियान्वयन में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है. उनकी प्रशासनिक क्षमता और तकनीकी समझ को देखते हुए विभाग ने उन्हें यह बड़ी जिम्मेदारी सौंपी है. अधिकारियों का मानना है कि उनके नेतृत्व में मत्स्य निदेशालय की योजनाओं को बेहतर ढंग से धरातल पर उतारा जाएगा और मत्स्य पालकों के समुदाय को सीधा लाभ मिलेगा.
नई नियुक्ति से मत्स्य उत्पादन बढ़ाने, रोजगार सृजन, प्रशिक्षण कार्यक्रमों के विस्तार और विभागीय पारदर्शिता को मजबूती मिलने की उम्मीद है. विभाग का लक्ष्य है कि मत्स्य क्षेत्र को आत्मनिर्भर बनाते हुए ग्रामीण अर्थव्यवस्था को सशक्त किया जाए, जिसमें अमरेंद्र कुमार की भूमिका अहम मानी जा रही है.









