एक बार फिर नीतीश कुमार ही होंगे बिहार के सीएम, कहीं कोई संदेह नहीं- मंत्री विजय चौधरी
बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान समाप्त होने के बाद मंत्री विजय चौधरी ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार की जनता को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही इस बार भी बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. इसमें कहीं कोई संदेह नहीं हैं.

PATNA : बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों के मतदान समाप्त होने के बाद मंत्री विजय चौधरी ने पटना में प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार की जनता को धन्यवाद किया है. उन्होंने कहा कि नीतीश कुमार ही इस बार भी बिहार के मुख्यमंत्री होंगे. इसमें कहीं कोई संदेह नहीं हैं.
Bihar ELECTION 2025 : बिहार के मंत्री विजय चौधरी ने प्रेस कांफ्रेंस कर बिहार में शांतिपूर्ण मतदान के लिए जनता को धन्यवाद दिया है. उन्होंने कहा कि इसीलिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज गुरु नानक साहब भी गए, मजार पर भी गए चादरपोशी की इसके बाद वह महावीर मंदिर गए जहां उन्होंने माथा टेका और ईश्वर का शुक्रिया कहा.
उन्होंने कहा कि लोगों ने जमकर मतदान किया है. इसलिए 14 नवंबर को जनता का जो भी फैसला आएगा, वह सभी लोगों को स्वीकार करना चाहिए. साथ ही कहा कि जब हमलोग सबसे पार्टी थे, तब भी जनता का फैसला स्वीकार किया. और जब हम तीसरे नंबर की पार्टी बने तब भी जनता का फैसला स्वीकार किया था. जनता जो फैसला देगी वह हमें स्वीकार है.
वहीं उन्होंने एग्जिट पोल दिखाएं जाने और तेजस्वी यादव के इशारों से अधिकारियों पर दबाव बनाने की कोशिश की जा रही है, इस सवाल पर उन्होंने कहा कि इसमें दबाव की कोशिश क्या होगी. जनता का जो फैसला होगा, वह 14 तारीख को सबके सामने होगा. इसमें कोई दूसरा मामला नहीं है.
मंत्री विजय चौधरी ने नीतीश के मुख्यमंत्री बनने के सवाल पर कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री एक बार फिर नीतीश कुमार ही बनेंगे इसमें कोई संदेह नहीं है. बिहार की जनता जो फैसला देगी सभी को स्वीकार करना चाहिए.
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव की दोनों चरण की वोटिंग खत्म होने के बाद अब नतीजों का इंतजार है. 14 नवंबर को मतगणना के बाद स्पष्ट हो जाएगा कि बिहार में अगली सरकार किसकी होगी और कौन बिहार का मुख्यमंत्री बनेगा. हालांकि नतीजों से पहले ही दोनों गठबंधनों के नेता सरकार बनाने के दावे कर रहे हैं. ऐसे में देखना दिलचस्प होगा की बिहार की जनता 14 नवंबर को क्या फैसला सुनाएगी. बिहार में एनडीए की सरकार बनेगी या फिर महागठबंधन की जीत होगी.









