आज 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे नीतीश कुमार
राजधानी पटना के गांधी मैदान में मुख्यमंत्री पद के शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया गया है जिसमें नीतीश कुमार 10वीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे. बता दें, बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए ने प्रचंड जीत हासिल की है.

Bihar CM Oath Ceremony: बिहार विधानसभा चुनाव में NDA की प्रचंड जीत के बाद नीतीश कुमार की अगुवाई में एक बार फिर बिहार में नई सरकार का गठन होने जा रहा है. शपथ ग्रहण समारोह के लिए राजधानी पटना के गांधी मैदान में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया है जहां राज्य के मुखिया के रुप में नीतीश कुमार 10वीं बार एक बार फिर मुख्यमंत्री पद की शपथ लेंगे.
बिहार में नीतीश कुमार की अगुवाई में नई सरकार के गठन में शामिल होने वाले मंत्रियों के नाम फाइनल हो गए हैं. इसका लिस्ट जारी हुआ है जिसमें BJP कोटे से मंत्री बनने वाले नेताओं में सबसे पहले दोनों डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नाम शामिल है. दो डिप्टी सीएम के साथ ही बीजेपी कोटे से 12 मंत्री जबकि जेडीयू से 7 मंत्री शपथ लेंगे. BJP-JDU के अलावे दो मंत्री लोजपा (रामविलास), एक-एक मंत्री HAM और RML की ओर से शपथ लेंगे. नीचें देखें लिस्ट...
BJP कोटे से मंत्री के लिए नाम की लिस्ट
सम्राट चौधरी, विजय कुमार सिन्हा, मंगल पांडेय, डॉ . दिलीप जायसवाल, (एम.एल.सी), नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह 'टाइगर', अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान, श्रेयसी सिंह, डॉ . प्रमोद कुमार चंद्रवंशी.
JDU कोटे से मंत्री के लिए नाम की लिस्ट
विजय कुमार चौधरी, श्रवण कुमार, विजेंद्र यादव, अशोक चौधरी, लेसी सिंह, जमा खान, मदन सहनी.
LJP पार्टी से 2 नेता बनेंगे मंत्री
संजय कुमार (पासवान), संजय सिंह
HAM और RML से एक-एक नेता बनेंगे मंत्री
संतोष कुमार सुमन(HAM), दीपक प्रकाश (RML)
रिपोर्ट्स के मुताबिक, नीतीश की अगुवाई वाली इस बार की नई सरकार में भी बीजेपी कोटे से 2 डिप्टी सीएम होंगे. पिछली सरकार की तरह पार्टी ने इस बार भी उप मुख्यमंत्री के लिए सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के नाम पर अपनी मुहर लगाई है. इसके साथ ही बीजेपी ने नीतीश सरकार में शामिल होने जा रहे मंत्रियों के नामों की लिस्ट भी फाइनल कर दी है. नीचें पढ़ें पूरी लिस्ट...
जिन नामों पर बीजेपी ने मुहर लगाई है उनमें सम्राट चौधरी (डिप्टी सीएम), विजय कुमार सिन्हा (डिप्टी सीएम), मंगल पांडेय, डॉक्टर दिलीप जायसवाल, नितिन नबीन, रामकृपाल यादव, संजय सिंह 'टाइगर', अरुण शंकर प्रसाद, सुरेंद्र मेहता, नारायण प्रसाद, रमा निषाद, लखेंद्र पासवान, श्रेयसी सिंह और डॉक्टर प्रमोद कुमार चंद्रवंशी (एमएलसी) के नाम शामिल हैं.
चिराग की पार्टी से 2 नेता बनेंगे मंत्री
नीतीश सरकार में चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) से दो नेता मंत्री पद की शपथ लेंगे. जिसमें बखरी से विधायक संजय कुमार पासवान और महुआ से विधायक संजय सिंह के नाम शामिल है. संजय सिंह ने महुआ सीट से तेजप्रताप यादव को हराया है.
जीतनराम मांझी और उपेंद्र कुशवाहा के बेटे भी बनेंगे मंत्री
नीतीश की अगुवाई वाली नई सरकार के गठन में हिन्दुस्तान अवाम पार्टी से केंद्रीय मंत्री जीतनराम मांझी और आरएलएम कोटे से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे मंत्री पद की शपथ लेंगे. हिन्दुस्तान अवाम पार्टी से संतोष कुमार सुमन और RLM पार्टी से उपेंद्र कुशवाहा के बेटे दीपक प्रकाश मंत्री बनेंगे.









