प्रैक्टिस के दौरान नेशनल बास्केटबॉल खिलाड़ी की मौत, जिला खेल अधिकारी सस्पेंड
रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट के खेल नर्सरी में प्रैक्टिस के दौरान राष्ट्रीय बास्केटबॉल खिलाड़ी की दर्दनाक मौत हो गई. इस हादसे के बाद राज्य खेल मंत्री गौरव गौतम ने बड़ा एक्शन लेते हुए जिला खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया है.

Haryana (Rohtak): हरियाणा के रोहतक में बास्केटबॉल कोर्ट की खेल नर्सरी में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें 16 साल के नेशनल लेवल के खिलाड़ी हार्दिक राठी की प्रैक्टिस के दौरान मौत हो गई. वहीं इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है. हरियाणा सरकार ने मामले में जिला खेल अधिकारी कोकया को सस्पेंड कर दिया है. साथ ही बास्केटबॉल नर्सरी को भी निलंबित कर दिया है.
रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह हादसा मंगलवार (25 नवंबर 2025) को हुआ है इस हादसे का एक CCTV फुटेज भी सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रहा है जिसमें बास्केटबॉल कोर्ट की खेल नर्सरी में हार्दिक प्रैक्टिस करता हुआ नजर आ रहा है. वीडियो में हार्दिक पोल से लटकने की कोशिश कर रहा था. जब उसने पहली बार पोल पर लटका तो कुछ नहीं हुआ लेकिन दूसरी बार जब उसने पोल पर लकटा त्यों ही लोहे का पूरा पोल उसी के ऊपर जा गिरा. पूरा हादसे पास लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई है.
घटना के बाद राज्य खेल मंत्री ने बुलाई हाईलेवल मीटिंग
इधर, इस घटना की जानकारी मिलने के बाद राज्य मंत्री गौरव गौतम ने मामले में संज्ञान लेते हुए जिला खेल अधिकारी को सस्पेंड कर दिया. इसके साथ ही बॉस्केटबॉल नर्सरी को भी निलंबित कर दिया गया. वहीं इस घटना के बाद खेल राज्य मंत्री ने आगामी 28 नंवबर को ताऊ देवीलाल स्टेडियम में हाईलेवल मीटिंग बुलाई है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों के साथ सभी संबंधित अधिकारी भाग लेंगे.
जानकारी के अनुसार, हार्दिक राठी अपने कोट मोहित राठी की देखरेख में मंगलवार की सुबह करीब 10 बजे प्रैक्टिस करने लगा था. रेस्ट के बाद वह उछलकर गेंद नेट में डालने का प्रैक्टिस कर रहा था. उसने जब पहली बार पोल पर लटका तो कुछ नहीं हुआ लेकिन जैसे ही दूसरी बार वह पोल से लटका...वैसे ही पोल उसी के ऊपर जा गिरा. दरअसल, पोल पर लटकने के दौरान उसकी अंगुलि जाल में जा फंसी थी और इसी दौरान पोल सीधे सीने में आ गिरा. घटना के तुरंत बाद मौके पर मौजूद हार्दिक के दोस्तों ने उसे पोल के नीचे से बाहर निकाला और उसे आनन-फानन में PGI रोहतक में एडमिट कराया. लेकिन कुछ देर इलाज करने के बाद डॉक्टरों ने हार्दिक को मृत घोषित कर दिया.









