लोहरदगा: समय रहते टल गया एक बड़ा रेल हादसा, बच गई सैकड़ों यात्रियों की जान
लोहरदगा पहुंचने से पहले रांची-लोहरदगा ट्रेन रूट में मिली गड़बड़ी की जानकारी मिलने के बाद लोहरदगा स्टेशन से पहले ही ट्रेन को रोक दिया गया. जिससे सैकड़ों लोगों की जान बच गई. शंख नदी पर बने रेलवे पुल का एक पिलर क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद ट्रेन को रोक दिया गया.

JHARKHAND (LOHARDAGA): लोहरदगा में आज एक बड़ा रेल हादसा टल गया, जिससे सैकड़ों यात्रियों की जान बच गई. शंख नदी पर बने रेलवे पुल का एक पिलर क्षतिग्रस्त पाए जाने के बाद रांची–लोहरदगा मेमो ट्रेन को समय रहते रोक दिया गया. अगर कुछ मिनटों की भी देरी होती, तो यह एक बड़ी दुर्घटना में तब्दील हो सकता था.
सुबह रांची से टोरी के लिए रवाना हुई थी ट्रेन
मिली जानकारी के अनुसार रांची से चंदवा-टोरी जा रही मेमो ट्रेन संख्या 68027 सुबह करीब 9 बजे रांची से रवाना हुई थी. आज ट्रेन में सामान्य दिनों की तुलना में काफी अधिक भीड़ थी. ट्रेन जैसे ही लोहरदगा स्टेशन पहुंचने से कुछ मिनट पहले शंख नदी पर बने रेलवे पुल के पास पहुंची, तभी रेलवे कर्मियों को पुल के गाटर के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली.
पैदल पुल पार कर अपने गंतव्य तक गए यात्री
सूचना मिलते ही रेलवे कर्मियों ने तत्परता दिखाते हुए तुरंत ट्रेन को पुल से पहले ही रोक दिया गया. ट्रेन रुकते ही यात्रियों के बीच अफरा-तफरी का माहौल बन गया. कुछ यात्रियों को जब पुल की स्थिति के बारे में बताया गया, तो भय और चिंता साफ तौर पर देखी गई. सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यात्रियों को ट्रेन से उतारा गया और वे रेलवे ट्रैक से होते हुए पैदल पुल पार कर अपने-अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए.
यात्रियों को हो रही कठिनाई
इसी ट्रेन पर सवार एक यात्री साक्षी कुजूर ने बताया कि उन्हें डालटेनगंज से भी आगे जाना था. ऐसे में बीच रास्ते में ट्रेन के रुक जाने से उन्हें अपने सामानों को लेकर जाने में बहुत कठिनाई हो रही है. उन्होंने बताया कि न तो वहां गाड़ी की पर्याप्त सुविधा है और न ही नजदीक में उनका कोई रिश्तेदार ही है, जहां वे रुक सकती हैं या मदद ले सकती हैं.

रेल परिचालन की वर्तमान स्थिति
सूत्रों के अनुसार, घटना की जानकारी मिलते ही रांची से डीआरएम अपनी तकनीकी टीम के साथ लोहरदगा के लिए रवाना हो गए हैं. पुल की स्थिति की जांच की जा रही है और आगे की कार्रवाई के बाद ही रेल परिचालन को सामान्य किया जाएगा.
फिलहाल रेलवे प्रशासन अलर्ट मोड पर है और यात्रियों की सुरक्षा को सर्वोच्च प्राथमिकता दी जा रही है.









