'तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो...' वोटिंग के बीच बोले लालू, मतदान केंद्र पहुंचकर पूरे परिवार संग डाला वोट
लालू यादव अपने परिवार के साथ मतदान केंद्र पहुंचे जहां उन्होंने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मौके पर स्याही लगी अपनी उंगली दिखाते हुए तेजस्वी यादव ने कहा कि "बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए." वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव होगा.

Bihar Election First Phase Voting: बिहार विधानसभा चुनाव के पहले फेज के लिए वोटिंग सुबह 7 बजे से शुरू हो चुकी है जो अब भी जारी है. आपको बता दें. बिहार की सियासी जंग में कई खास सीटें हैं जिसमें तेजस्वी यादव की राघोपुर सीट, तेज प्रताप यादव की महुआ, और डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी तारापुर विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रहे हैं. इसके अलावे कई अन्य सीटें भी फोकस में है जिसमें लखीसराय सीट से डिप्टी सीएम विजय सिन्हा, अलीनगर से सिंगर मैथिली ठाकुर बीजेपी टिकट पर चुनाव लड़ रही है जबकि मोकामा सीट से जेडीयू के उम्मीदवार बाहुबली अनंत सिंह चुनाव लड़ रहे है जिन्हें अपने विरोधी दुलारचंद यादव की हत्या के आरोप में अरेस्ट किया गया है. वहीं दिवंगत मो. शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा शहाब भी आरेजीड सी से रघुनाथपुर सीट से चुनावी दंगल में उतरे है. कुल मिलाकर इस फेज के चुनाव में कई बड़े दिग्गजों की किस्मत का फैसला ईवीएम मशीन में कैद हो जाएगा.
नया बिहार और नई सरकार बनाइए- तेजस्वी यादव
लालू प्रसाद यादव अपने पूरे परिवार के साथ पटना के वेटनरी कॉलेज स्थित मतदान केंद्र पहुंचे. जहां सभी ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया. मौके पर RJD नेता और महागठबंधन के CM उम्मीदवार तेजस्वी ने मीडिया से बात करते हुए स्याही लगी उंगली दिखाई और कहा कि "बदलाव कीजिए, नया बिहार बनाइए, नई सरकार बनाइए." वहीं लालू प्रसाद यादव ने कहा कि बिहार में बदलाव होगा.
20 साल बहुत हुआ अब तेजस्वी सरकार की अति आवश्यक- लालू यादव
लालू यादव ने अपने एक्स हैंडल पर पोस्ट साझा किया है जिसमें उन्होंने लिखा है -''तवा से रोटी पलटती रहनी चाहिए नहीं तो जल जाएगी. 20 साल बहुत हुआ ! अब युवा सरकार और नए बिहार के लिए तेजस्वी सरकार अति आवश्यक है.''
पूजा करके शुरू करती हूं अपना हर दिन- मैथिली ठाकुर
अलीनगर से बीजेपी प्रत्याशी और बिहार की लोक गायिका मैथिली ठाकुर ने भी दरभंगा में अपना वोट डाला. अपने मत का प्रयोग करने पहले मैथिली अलीनगर के काशी विश्वनाथ मंदिर पहुंची जहां उसने पूजा-अर्चना कर भगवान से आशीर्वाद लिया. वहीं वोटिंग के बाद उन्होंने कहा कि "मैं अपना हर दिन पूजा-अर्चना करके शुरू करती हूं. प्रत्येक दिन मैं नई चीजें सीख रही हूं. मैं यह पक्का करने की कोशिश कर रही हूं कि किसी भी मतदाता को किसी तरह की कोई परेशानी न हो."
18 जिलों की 121 सीटों पर चल रही वोटिंग
बता दें, पहले फेज में 18 जिलों की 121 सीटों पर वोटिंग चल रही है जबकि दूसरे फेज में 11 नवंबर को 122 सीटों पर चुनाव होगा इसके बाद वोटों की गिनती यानी कि चुनाव के नतीजे 14 नवंबर 2025 को घोषित किए जाएंगे. पहले फेज के चुनाव को लेकर सभी मतदान केंद्रों में सुरक्षा के मद्देनजर पुख्ता इंतजाम किए गए है. बिहार मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी के कार्यालय में कंट्रोल रूम बनाया गया है जहां से सभी मतदान केंद्रों पर कड़ी निगरानी रखी जा रही है. चुनाव आयोग के मुताबिक, बिहार चुनाव के प्रथम चरण में तीन करोड़ से अधिक मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे, जिनमें 1.98 करोड़ पुरुष, 1.76 करोड़ महिलाएं और थर्ड जेंडर शामिल हैं.









