Ranchi रेलवे स्टेशन पर लावारिस मिला 3 माह का बच्चा ! RPF रांची ने सुरक्षित बचाया
रांची रेलवे स्टेशन पर 3 माह के शिशु को लावारिस हालत में पड़ा मिला है. जिसे RPF रांची ने सुरक्षित बचाया. इसका जानकारी तुरंत GRP/ रांची को दे दी गई. जिसके बाद बच्चे को चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी), रांची को सुरक्षित सौंपी गई.

Ranchi: रांची रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 1 पर से 3 माह के एक नवजात शिशु (बालक) लावारिस अवस्था में पाया गया है.जानकारी के अनुसार, बच्चे को ड्यूटी में तैनात शिफ्ट अधिकारी ASI अरूण कुमार औ महिला कांस्टेबल राखी कुमारी ने रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म संख्या 01 पर जीआरपी/रांची के समीप ओवरब्रिज के नीचे से पाया. वहीं इस घटना की त्वरित जानकारी GRP/ रांची को दे दी गई है.
मौके से महिला कांस्टेबल राखी कुमारी ने शिशु को सुरक्षित जीआरपी/रांची लाया. जिसके बाद बच्चे को सुरक्षित अभिरक्षा में रखा गया. साथ ही आसपास मौजूद सभी यात्रियों से पूछताछ की गई. लेकिन कोई भी यात्री शिशु के संबंध में कोई जानकारी नहीं दे पाया. जांच के लिए स्टेशन परिसर में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया जिसमें एक अज्ञात पुरूष बच्चे को लेकर जाते हुए दिख रहा है. मगर फुटेज में यह साफ तौर पर नहीं दिख रहा है लेकिन बच्चे को रखने का सटीक स्थान का पता नहीं चल सका. और न ही उस व्यक्ति की पहचान ही हो पाई. 
हालांकि, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर रेलवे स्टेशन परिसर और आसपास के इलाकों में खोजबीन की जा रही है. लेकिन संबंधित व्यक्ति का कुछ भी पता नहीं लग पाया. वहीं जीआरपी/रांची की तरफ से सभी आवश्यक कानूनी औपचारिकताओं को पूरी करने के बाद शिशु बालक को जीआरपी/रांची की उपस्थिति में चाइल्ड वेलफेयर कमिटी (सीडब्ल्यूसी), रांची को सुरक्षित रूप से सुपुर्द कर दिया गया.
रिपोर्ट- राजेश कुमार









