JPSC ने जारी किया प्रतियोगिता परीक्षाओं का कैलेंडर, 605 पदों पर होगी नियुक्ति
झारखंड लोक सेवा आयोग ने आगामी परीक्षाओं की संभावित तिथि जारी कर दी है इसके साथ ही आयोग ने बताया कि कई प्रतियोगिता परीक्षा आगामी वर्ष जनवरी से मार्च के बीच आयोजित की जाएगी.

JPSC Exam Calendar 2026: झारखंड लोक सेवा आयोग (JPSC) ने कई परीक्षाओं की संभावित तिथि घोषित की है. आयोग ने बताया है कि अगले साल जनवरी से मार्च के बीच कई प्रतियोगी परीक्षाएं आयोजित की जाएंगी. जिसमें फॉरेस्ट रेंज ऑफिसर भर्ती शामिल है. इसकी मुख्य परीक्षा 22 से 24 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी. जबकि सहायक वनरक्षी भर्ती मुख्य परीक्षा 6 से नौ फरवरी 2026 तक होगी.
आयोग ने परीक्षाओं की संभावित तिथियों का नोटिफिकेशन पीडीएफ फॉर्मेट में अपनी वेबसाइट jpsc.gov.in पर अपलोड की है. झारखंड लोक सेवा आयोग की अन्य भर्तियों से जुड़े अपडेट के लिए भी ऑफिशियल वेबसाइट पर विजिट करें. आयोग ने बताया कि सहायक लोक अभियोजक बैकलाग नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा इसी साल 13 दिसंबर 2025 और नियमित नियुक्ति प्रारंभिक परीक्षा 20 दिसंबर 2025 को आयोजित होगी. इसके अलावा 6ठीं सीमित उप समाहर्ता लिखित परीक्षा अब अगले साल यानी 10-11 जनवरी 2026 को आयोजित होगी.
नीचे देखें JPSC द्वारा जारी कैलेंडर









