घाटशिला में JMM की प्रचंड जीत, सोमेश ने BJP के बाबूलाल सोरेन को 38 हजार से ज्यादा वोटों से हराया
घाटशिला विधानसभा उपचुनाव 2025 के लिए मुकाबला इस बार बेहद रोमांचक रहा है. जेएमएम के सोमेश चंद्र सोरेन ने एक बड़ी जीत हासिल की है और बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को हराते हुए जेएमएम ने अपना दबदबा बरकरार रखा है.

NAXATRA NEWS : जेएमएम के सोमेश चंद्र सोरेन ने बीजेपी के बाबूलाल सोरेन को हराते हुए जेएमएम ने अपना दबदबा बरकरार रखा है.
Ghatsila By-Election Result 2025: घाटशिला विधानसभा सीट में JMM प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने भारी मतों से उपचुनाव में जीत दर्ज की है. उनके जीत से JMM नेता और कार्यकर्ताओं में जश्न का माहौल है. सभी एक दूसरे को मिठाई खिलाकर जीत की शुभकामनाएं दे रहे हैं. बता दें, घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में JMM और BJP प्रत्याशी के बीच काफी दिलचस्प मुकाबला देखने को मिला. जेएमएम प्रत्याशी सोमेश सोरेन पहले राउंड से ही लगातार आगे रहे. पहले राउंड की मतगणना खत्म होने के बाद बाबूलाल सोरेन तीसरे नंबर पर रहे. लेकिन दूसरे राउंड की मतगणना के बाद वे लगातार दूसरे नंबर पर रहे. जबकि तीसरे नंबर पर JLKM प्रत्याशी रामदास मुर्मू रहे.
सोमेश ने इतने वोटों से बाबूलाल को हराया
घाटशिला में झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन ने 20 वें राउंड की काउंटिंग पूरी होने के बाद 38524 मतों के अंतर से जीत हासिल कर ली है. झारखंड मुक्ति मोर्चा प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन को 104794 वोट मिले, जबकि भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन को 66270 और जेएलकेएम प्रत्याशी रामदास मुर्मू को 11542 मिले हैं.
BJP के आत्मविश्वास को फिर लगा जोर का झटका !
बीजेपी को इस उपचुनाव में उम्मीद थी और पार्टी ने चुनाव से पहले अपने प्रत्याशी बाबूलाल सोरेन के समर्थन में चुनावी प्रचार-प्रसार में काफी दम लगाया था लेकिन हार का सामना करना पड़ा. बाबूलाल सोरेन झारखंड के पूर्व मुख्यमंत्री और बीजेपी नेता चंपई सोरेन के बेटा हैं. आपको बता दें, पिछली बार 2024 के विधानसभा चुनाव में भी बीजेपी ने बाबूलाल सोरेन को अपना उम्मीदवार घोषित किया था. जिसमें उन्हें झारखंड सरकार के पूर्व शिक्षा मंत्री और दिवंगत रामदास सोरेन ने 22446 वोटों से पराजित किया था.
रामदास सोरेन के निधन के बाद खाली था सीट
बता दें, घाटशिला विधानसभा उपचुनाव में JMM प्रत्याशी सोमेश चंद्र सोरेन झारखंड सरकार में पूर्व शिक्षा मंत्री, JMM के वरिष्ठ नेता रामदास सोरेन के बड़े बेटे हैं. 15 अगस्त 2025 को रामदास सोरेन के निधन के बाद यह सीट खाली पड़ गई थी जिसके बाद इस विधानसभा सीट पर उपचुनाव का होना अनिवार्य हो गया था. इससे पहले हुए विधानसभा चुनाव में घाटशिला सीट पर लगातार JMM का दबदबा रहा है. हालांकि इससे पहले 2 बार कांग्रेस और 1 बार BJP उम्मीदवार को भी जीत मिली थी. इससे पूर्व इस इलाके को वामपंथियों का गढ़ माना जाता था.









