झारखंड के मंत्री पर बिहार चुनाव में वोट डालने का आरोप ! कहा- सत्य साबित हुआ तो छोड़ दूंगा राजनीति
झारखंड सरकार के मंत्री और आरजेडी नेता संजय यादव पर बिहार चुनाव के दौरान कहलगांव विधानसभा में वोट डालने का आरोप लगाया गया है. जिसका अब उन्होंने जवाब दिया है. मंत्री ने अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के शरण जाने की बात भी कही.

Godda: बिहार विधानसभा चुनाव के दोनों चरणों की वोटिंग खत्म हो गई है. इस बीच झारखंड सरकार में श्रम नियोजन मंत्री और आरजेडी नेता संजय की एक तस्वीर सोशल मीडिया में खूब वायरल हो रही है. जिसमें उनपर झारखंड सरकार में मंत्री रहते हुए बिहार चुनाव के दौरान कहलगांव विधानसभा में वोट डालने का आरोप लगाया गया है.
दरअसल, मंत्री पर कुछ सोशल मीडिया चैनलों द्वारा बिहार चुनाव में वोट डालने को लेकर खबर प्रसारित कर सोशल मीडिया में खूब वायरल किया जा रहा है. लेकिन अब इसपर मंत्री ने अपना बयान जारी किया है और इस वायरल तस्वीर और बिहार में वोट डालने की खबर को गलत बताया. उन्होंने अपनी छवि धूमिल करने का आरोप लगाते हुए कोर्ट के शरण जाने की बात भी कही. बता दें, मंत्री ने एक वीडियो जारी कर इसका जवाब दिया है.
मंत्री ने अपने बयान में क्या कहा ?
मंत्री ने वीडियो के जरिए बयान जारी कर कहा कि मैं काफी मर्माहित हूं कुछ सोशल मीडिया चैनल द्वारा मेरी छवि को धूमिल करने का प्रयास किया जा रहा है जिसमें कहा जा रहा है कि मंत्री जी की क्यों न सदस्यता खत्म कर दिया जाए. मैं दावे और चुनौती देते हुए कहता हूं कि बिहार चुनाव के दौरान कहलगांव विधानसभा क्षेत्र में अगर मैंने वोटिंग किया है और अगर ये साबित होता है और इसमें जरा भी सत्यता पाई गई तो मैं राजनीतिक से संन्यास ले लूंगा.
गलत चीजों को चलाकर मेरी छवि को धूमिल करने का काम किया गया जिसका किसी को भी अधिकार नहीं है. सम्मानित पद पर कोई भी व्यक्ति होता है तो चौथे स्तंभ के लोग निष्ठा और विश्वास से देखते हैं क्योंकि वे सच्चाई को लोगों के सामने लाने का काम करते है लेकिन कुछ लोग किसी से प्रेरित होकर और किसी के साजिश में फंसकर गलत तरीके से चैनल में चलाकर लोगों को दिग्भ्रमित करने का काम काम करते है.
मंत्री ने आगे कहा कि जो चैनल में चलाया गया है उसकी सत्यता जांच की जाए. अगर इसमें सत्यता है तो चलाएं, और अगर इसमें कोई सत्यता नहीं है तो इसे स्क्रीन से हटा दें. नहीं तो लाचार हो कर कानूनी प्रक्रिया के तहत न्यायालय में जाएंगे. उन्होंने बताया कि हमारे फोटो के साथ 2024 का हलफनामा जोड़कर दिखाया गया है और गलत तरीके से कलहगांव विधानसभा में वोट डालने का आरोप लगाया गया है. उन्होंने कहा कि यह फोटो साल 2019 का है इस वक्त चुनाव में भी खड़े थे. तब हमने धमरोडीह, थाना-महागामा, जिला गोड्डा में वोटिंग किया था. लेकिन अब उसी फोटो को लगाकर गलत तरीके से परोसने का काम किया गया है.









