बिहार में NDA की प्रचंड जीत से झारखंड बीजेपी में उत्साह, केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने जनता को कहा "थैंक्स"
केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के गिरिडीह पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोश और पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया. इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने बिहार की जनता को थैंक्स करते हुए कहा कि जनता ने सुशासन को चुना है.

Bihar Election 2025 : बिहार विधानसभा चुनाव में एनडीए को मिले बंपर जीत के बाद झारखंड बीजेपी में उत्साह देखने को मिला. केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी के गिरिडीह पहुंचने पर बीजेपी कार्यकर्ताओं ने जोश और पूरे उत्साह के साथ स्वागत किया. इस दौरान अन्नपूर्णा देवी ने बिहार की जनता को थैंक्स करते हुए कहा कि जनता ने सुशासन को चुना है. वो सुशासन जिसे मोदी और नीतीश ने बिहार कि जनता को दिया. साथ ही कहा कि एनडीए ने जंगलराज से मुक्ति दिलाया और लगातार विकास किया. बिहार में पहले महिलाओं को भय लगता था, कारोबारियों में दहशत होता था.
उन्होंने कहा कि बिहार में एनडीए को जनता ने चुना है और वो अब मोदी और नीतीश के नेतृत्व में दिखेगा. अखिलेश यादव के एसआईआर को लेकर उठाए सवाल पर केंद्रीय मंत्री अन्नपूर्णा देवी ने कहा कि जहां ये चुनाव हारते हैं ,तो ईवीएम या वोट चोरी पर सवाल उठाना शुरु कर देते है. लेकिन बिहार में जनता ने मोदी और नीतीश के सुशासन को चुना.









