जहानाबाद में दूसरे चरण का मतदान शांतिपूर्ण तरीके से संपन्न, डीएम ने मतदाताओं का किया धन्यवाद
जहानाबाद जिले में मतदान शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है. इसको लेकर मतदान के बाद जिला अधिकारी ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया है.

NAXATRA NEWS: जहानाबाद जिले में मतदान शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हो गया है. इसको लेकर मतदान के बाद जिला अधिकारी ने मतदाताओं को धन्यवाद दिया है.
Bihar Election 2025- बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण में जहानाबाद जिले में मतदान शांतिपूर्ण और सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ. वहीं मतदान के बाद जिला अधिकारी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इसकी जानकारी दी और मतदाताओं को इसके लिए धन्यवाद और शुभकामनाएं दीं. उन्होंने कहा कि तीनों विधानसभा क्षेत्रों में मतदान प्रक्रिया सुचारू रूप से संपन्न हुई.
डीएम ने कहा कि सभी मीडिया प्रतिनिधियों, कर्मियों और मतदाताओं के सहयोग से जहानाबाद में शांतिपूर्ण माहौल में मतदान संपन्न हुआ है. कहीं भी कोई बड़ी अप्रिय घटना नहीं घटी. कुछ स्थानों पर छोटी-मोटी घटनाएं सामने आई थीं, लेकिन प्रशासन और पुलिस टीम ने तत्परता से कार्रवाई कर स्थिति को तुरंत नियंत्रित कर लिया गया. उन्होंने बताया कि मतदाताओं में उत्साह देखने को मिला और बड़ी संख्या में लोगों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया.
उन्होंने आगे बताया कि मतगणना 14 नवंबर को होगी. इसके लिए सभी व्यवस्थाएं पूरी कर ली गई हैं. मीडिया कर्मियों के लिए अलग सेल बनाया गया है, जहां से उन्हें मतगणना से जुड़ी हर पल की अपडेट जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी.









