सीतामढ़ी में सैंकड़ों ग्रामीणों ने किया वोट का बहिष्कार, वर्षों से पुनर्वास की व्यवस्था की मांग
सीतामढ़ी में एक साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों की वर्षों से मांग है कि उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाए,लेकिन कई सालों के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं की गई जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है.

NAXATRA NEWS: सीतामढ़ी में एक साथ सैंकड़ों ग्रामीणों ने वोट का बहिष्कार कर दिया है. ग्रामीणों की वर्षों से मांग है कि उनके लिए पुनर्वास की व्यवस्था की जाए,लेकिन कई सालों के बाद भी उनकी मांगे पूरी नहीं की गई जिसको लेकर ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की है.
NAWADA: सीतामढ़ी में रुन्नीसैदपुर विधानसभा क्षेत्र के तिलक ताजपुर पंचायत अंतर्गत प्राथमिक विद्यालय पोता टोला के सैकड़ों मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार किया है. ग्रामीणों ने अपनी वर्षों पुरानी मांग को लेकर विरोध जताया है.
ग्रामीणों का कहना है कि जो भी प्रत्याशी आते हैं, वोट लेकर चले जाते हैं, लेकिन हम लोग बाढ़ की वजह से परेशान रहते हैं, कई सालों से हम पुनर्वास की व्यवस्था की मांग कर रहे हैं. जो जमीन पुनर्वास के लिए दी गई थी उसपर राजनीति करके ठंडा बस्ता में डाल दिया गया.
सैंकड़ों ग्रामीण बूथ से तकरीबन 200 मीटर दूरी पर बैठे हुए हैं,लेकिन वोट डालने नहीं जा रहे हैं. बता दें कि पुनर्वास की मांग को लेकर ग्रामीणों में खासा नाराजगी देखी गई.जिसके कारण उन्होंने वोट का बहिष्कार कर दिया.









