झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में शामिल हुए राज्यपाल संतोष गंगवार
झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 21 छात्रों को गोल्ड मेडल और डिग्री से सम्मानित किया गया. समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए.

Ranchi: रांची के मोरहाबादी स्थित रांची विश्वविद्यालय के दीक्षांत मंडप में आज झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय का पहला दीक्षांत समारोह का आयोजन किया गया. जिसमें 21 छात्रों को गोल्ड मेडल और डिग्री से सम्मानित किया गया. इस समारोह में कुलाधिपति सह राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार बतौर मुख्य अतिथि शामिल हुए. जबकि केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ, झारखंड सरकार में नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार और कुलपति राहुल कुमार सहित कई गणमान्य लोग मौजूद रहे.
मौके पर राज्यपाल संतोष कुमार गंगवार ने विद्यार्थियों को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 2047 तक विकसित भारत का सपना शिक्षा और युवा शक्ति के दम पर ही पूरा होगा. वहीं केंद्रीय रक्षा राज्य मंत्री संजय सेठ ने विश्वविद्यालय के इस समारोह को ऐतिहासिक पल बताया और कहा कि यहां से पासआउट छात्र अपने-अपने क्षेत्र में देश और राज्य का नाम रोशन करेंगे.
वहीं, कुलपति राहुल कुमार ने कहा कि वर्ष 2016 में स्थापित इस विश्वविद्यालय की यह पहली दीक्षांत समारोह है. उन्होंने बताया कि साइबर क्राइम आज बड़ी चुनौती बन चुकी है और इस विश्वविद्यालय के विद्यार्थी भविष्य में साइबर फ्रॉड को रोकने में महत्वपूर्ण योगदान देंगे.
समारोह में शामिल हुए छात्रों ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा कि दीक्षांत समारोह का यह दिन उनके लिए एक बड़ा सपना पूरा होने जैसा है. आपको बता दें, झारखंड रक्षा शक्ति विश्वविद्यालय के पहले दीक्षांत समारोह में कुल 673 छात्रों को डिग्री दिया गया, जिसमें 21 मेधावी छात्रों को गोल्ड मेडल प्रदान किए गए.
रिपोर्ट- महक मिश्रा









