BIHAR: दिव्यांग अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी, UPSC/BPSC की तैयारी के लिए सरकार देगी 1 लाख की सहायता राशि
दिव्यांग युवाओं के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने एक सरहनीय कदम उठाया है. जिसमें सिविल सेवा की तैयारी कर रहे दिव्यांग अभ्यर्थियों को अब आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी.

Bihar Education: बिहार में दिव्यांग युवाओं के लिए एक खुशखबरी है. दरअसल, आपको बता दें, राज्य के दिव्यांग युवाओं के लिए बिहार की नीतीश सरकार ने एक सरहनीय कदम उठाया है. जिसमें सिविल सेवा की तैयारी कर रहे दिव्यांग अभ्यर्थियों को अब आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी. जिससे उन्हें तैयारी के दौरान उन्हें किसी तरह की कोई परेशानियों का सामना करना न पड़े और उनके सपनों के मार्ग पर कोई रुकावट न आ पाएं.
आपको बता दें, बिहार सरकार की यह बेहद ही सरहनीय कदम है जिसमें पहली बार BPSC और UPSC की प्रारंभिक परीक्षा उतीर्ण करने पर दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रोत्साहन राशि प्रदान किए जाएंगे. इस प्रोत्साहन राशि से वे मेंस और इंटरव्यू की तैया भी निश्चिंत होकर कर पाएंगे.
बता दें, इससे पूर्व यह योजना केवल अन्य श्रेणी के अभ्यर्थियों के लिए ही उपलब्ध थी लेकिन अब आर्थिक रूप से कमजोर (EWS), पिछड़ा वर्ग और सामान्य वर्ग के दिव्यांग पुरूष अभ्यर्थी भी इसका लाभ ले सकेंगे. बिहार सरकार अब दिव्यांग अभ्यर्थियों को भी सिविल सेवा प्रोत्साहन योजना का लाभ देने जा रही है. अब BPSC और UPSC की प्रीलिम्स पास करने वाले दिव्यांग अभ्यर्थियों को आर्थिक मदद मिलेगी.
BPSC और UPSC के लिए इतनी राशि की जाएगी प्रदान
BPSC प्रीलिम्स पास करने पर 50,000 रुपए और UPSC प्रीलिम्स पास करने पर 1,00,000 रुपए की राशि अभ्यर्थियों को दिए जाएंगे. बता दें, यह राशि दिव्यांग उम्मीदवारों को मेंस और इंटरव्यू की तैयारी के लिए प्रदान की जाएगी.
क्या है इस योजना के उद्देश्य
बता दें, योजना का मकसद 'दिव्यांग अभ्यर्थियों को प्रशासनिक सेवाओं में अधिक भागीदारी का अवसर प्रदान करना और उन्हें आर्थिक परेशानियों में मदद पहुंचाना है. जिससे वें अपनी तैयारी अच्छे ढंग से कर सकें. इस योजना के लिए शीघ्र ही ऑनलाइन आवेदन शुरू कर दिए जाएंगे.
जानें कौन होंगे योजना के पात्रता
बिहार के स्थायी निवासी होना अनिवार्य है. इसके साथ ही उनके पास पिछड़ा वर्ग, EWS या सामान्य वर्ग का प्रमाण-पत्र होना चाहिए. 40 प्रतिशत या उससे अधिक दिव्यांगता होनी चाहिए. BPSC या UPSC प्रीलिम्स परीक्षा में उतीर्ण हो, अभ्यर्थी किसी भी प्रकार के सरकारी नौकरी (राज्य और केंद सरकार) में कार्यरत न हो. परीक्षा उतीर्ण करने के दौरान प्रोत्साहन राशि केवल एक बार ही प्रदान की जाएगी. चाहे अभ्यर्थी ने दोनों परीक्षाएं (BPSC और UPSC) पास किए हो.
ऑनलाइन आवेदन में जरूरी होंगे ये डॉक्यूमेंट
पासपोर्ट साइज फोटो और सिग्नेचर
आवासीय प्रमाण पत्र
जाति/कोटि प्रमाण-पत्र
दिव्यांगता प्रमाण-पत्र
UDID कार्ड
आधार कार्ड
परीक्षा का एडमिट कार्ड
परीक्षा से जुड़े दस्तावेज
फोन, मोबाइल नंबर और ईमेल ID









