गिरिडीह उत्पाद विभाग की बड़ी कार्रवाई, 50 लाख की शराब की गई जब्त
गिरिडीह उत्पाद विभाग ने गुप्त सूचना पर डुमरी के चिरैया मोड़ से शराब से भरे हरियाणा नंबर के ट्रक को जब्त किया, जिसमें 50 लाख की इम्पीरियल ब्लू की 800 बॉक्स थीं. एक स्विफ्ट कार से दो तस्कर भी पकड़े गए. चार आरोपी पंजाब के रहने वाले हैं. जांच जारी है.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई करते हुए हरियाणा से बिहार जा रहे शराब से लदे ट्रक को जब्त कर लिया है. पुलिस को देर रात मिली सूचना के बाद उक्त कार्रवाई को सफलतापूर्वक अंजाम दिया गया. जानकारी के अनुसार जब्त किए गए बड़े मालवाहक ट्रक में 50 लाख के ब्रांडेड शराब इम्परियल ब्लू के 800 कार्टून लदे थे. इसके साथ ही पुलिस ने बताया कि एक स्विफ्ट कार में बैठे दो शराब तस्करों को भी पकड़ा गया है.

बताया गया कि उक्त ट्रक को बिहार ले जाया जा रहा था. उत्पाद विभाग के रवि रंजन के नेतृत्व में टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जिले के डुमरी के चिरैया मोड़ में छापेमारी की गई. जानकारी दी गई कि जब्त किए गए दोनों वाहन हरियाणा के हैं, वहीं वाहन चालक और खलासी अमृतसर, पंजाब के रहने वाले हैं. पकड़े गए तस्करों के बारे बताया गया कि दोनों मोहाली (पंजाब) के रहने वाले हैं. गिरफ्तार आरोपियों में हरेंद्र सिंह, विंदर सिंह, हरजीत सिंह और दीपक कुमार का नाम शामिल है.

एसआई रविरंजन ने बताया कि जब्त शराब की जांच कराई जाएगी. बोतल में ओनली फॉर सेल चंडीगढ़ लिखा हुआ होने के कारण जांच कराना आवश्यक हो गया है. जांच कर ये भी पता लगाया जाएगा कि इस कारोबार में और कितने लोग शामिल हैं. उन्होंने बताया कि जब्त किए गए वाहन से कुछ कागजात भी मिले हैं, जिसमें शराब के अंतर्राज्यीय अवैध कारोबार व कई कारोबारियों का जिक्र है.
रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू









