Giridih: सड़क हादसे में कमी लाने का मकसद, 10 किलोमीटर बाइक रैली का हुआ आयोजन
गिरिडीह जिले में सड़क हादसे में कमी लाने की मंशा से दस किलोमीटर की बाइक रैली का आयोजन किया गया. वहीं मौके पर पदाधिकारियों ने हेलमेट के उपयोग पर भी जोर दिया.

Jharkhand (Giridih): गिरिडीह में रोड हादसों में कमी लाने और यातायात नियमों का पालन कराने को लेकर परिवहन विभाग का प्रयास जारी है. अब तक कई ऐसे कार्यक्रम किए गए. जिसमें युवाओं की भागीदारी दिखी.
इसी क्रम में शुक्रवार को बाइक रैली का आयोजन किया गया. दस किलोमीटर की इस बाइक रैली की शुरुआत न्यू समाहरणालय से हुई. इस दौरान डीडीसी स्मिता कुमारी, सदर एसडीएम श्रीकांत यशवंत, डीटीओ संतोष कुमार समेत अन्य पदाधिकारियों ने हरी झंडी दिखाकर रैली को रवाना किया.

बाइक रैली न्यू समाहरणालय भवन से निकल कर शहर भ्रमण करते हुए बराकर पुल तक पहुंच कर समाप्त हुई. इस दौरान लोगों को जागरूक किया गया कि बगैर हेलमेट के बाइक चलाना बेहद जोखिम भरा हो सकता है, इससे जान भी जान सकती है. डीटीओ ने कहा कि सड़क हादसे में अधिकांश मौतें लोगों के बगैर हेलमेट के कारण हो रही हैं. डीटीओ ने बाइक चालकों से हेलमेट पहन कर और कार चलाकों से सीट बेल्ट लगाकर गाड़ी चलाने का अनुरोध किया. कहा कि गुस्से की परिस्थिति में ड्राइविंग कभी ना करें, इस स्थिति में गाड़ी चलाने से भी हादसा होने का जोखिम रहता है.
रिपोर्ट: मनोज कुमार पिंटू









