Loading...
ED की 18 ठिकानों पर छापेमारी समाप्त, दस्तावेज जब्त - LB सिंह की नहीं हुई गिरफ्तारी
धनबाद में बीसीसीएल टेंडर अनियमितताओं की जांच को लेकर प्रवर्तन निदेशालय (ED) द्वारा की गई ताबड़तोड़ छापेमारी अब समाप्त हो गई है. सुबह से शुरू हुई यह कार्रवाई करीब कई घंटों तक चली. ईडी ने कोयला कारोबारी और ठेकेदार एलबी सिंह के देवबिल्हा स्थित आवास सहित कुल 18 ठिकानों पर एक साथ रेड डाली थी.
Alok Pathak
By: Alok Pathak 21 Nov 2025, 05:06 pm (IST)
1 MIN READ

JHARKHAND (RANCHI): छापेमारी के दौरान ईडी अधिकारियों ने कई महत्वपूर्ण दस्तावेज, फाइलें और डिजिटल रिकॉर्ड जब्त किए. टीम एलबी सिंह के घर से भी कई अहम कागजात अपने साथ लेकर निकली. कई घंटे चली ईडी की कार्रवाई के बाद जब टीम एलबी सिंह के घर से बाहर निकली तो यह साफ हो गया कि गिरफ्तारी नहीं हुई.
मामला बीसीसीएल टेंडर प्रक्रिया में हुई कथित अनियमितताओं, संदिग्ध भुगतान और कोयला परिवहन में भ्रष्टाचार से जुड़ा बताया जा रहा है. ईडी को शक है कि फर्जी बिलिंग और अवैध कमीशन सिस्टम के जरिए करोड़ों रुपये का घोटाला किया गया.
हालांकि छापेमारी समाप्त हो चुकी है, लेकिन बरामद दस्तावेजों की जांच जारी रहेगी और आने वाले दिनों में कई और बड़े खुलासे संभव हैं. धनबाद में कोयला कारोबार से जुड़े मामलों पर ईडी की यह अब तक की सबसे अहम और सटीक कार्रवाई मानी जा रही है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









