कोल्ड्रिफ कफ सिरफ मामले में अब ED की एंट्री, श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर की छापेमारी
मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्डरिफ कफ सिरफ मामले में अब ईडी की एंट्री हो गई है. कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए आज ईडी ने श्रीसन फार्मा के 7 ठिकानों पर छापेमारी की. सिरप बनाने वाली कंपनी के मालिक को मध्य प्रदेश पुलिस ने 9 अक्टूबर 2025 को ही गिरफ्तार किया है.

Cough Syrup Death:जहरीले कोल्डरिफ सिरप मामले में अब ED (प्रवर्तन निदेशालय) की एंट्री हो गई है. मामले में आज सोमवार (13 अक्टूबर 2025) को सिरप कंपनी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए ईडी ने श्रीसन फार्मास्यूटिकल्स और तमिलनाडु एफडीए के शीर्ष अधिकारियों से जुड़े ठिकानों पर छापेमारी की है. सूत्रों के मुताबिक, ईडी की 5 सदस्यीय टीम ने मामले में छापेमारी की.
20 से अधिक बच्चों की मौत
बता दें, मध्य प्रदेश में जहरीले कोल्डरिफ सिरप ने 20 से अधिक बच्चों की जान ले ली है. सिरप में मिला विषैला DEG (डाइएथिलीन ग्लाइकॉल) बच्चों की किडनी फेलियर का कारण बना. यह सिरप सांस की समस्या के लिए थी लेकिन इसमें लेबल की कोई चेतावनी नहीं थी जिसके कारण बच्चे शिकार बन गए.
कंपनी के मालिक को एमपी पुलिस ने किया है गिरफ्तार
इस घटना के बाद त्वरित कार्रवाई करते हुए मध्यप्रदेश पुलिस ने 9 अक्टूबर को सिरप बनाने वाली कंपनी श्रीसन फार्मा के मालिक रंगनाथन को अरेस्ट किया. वहीं तमिलनाडु सरकार ने 2 ड्रग इंस्पेक्टर्स को सस्पेंड कर दिया है, जो दो साल से इसकी जांच नहीं कर रहे थे वहीं ड्रग कंट्रोल के इन-चार्ज डायरेक्टर को एंटी करप्शन ब्यूरो ने रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा. फिलहाल मामले में जांच अब भी जारी है.







