अश्लील गानों पर डांस ! सवाल पूछने पर पत्रकार से हाथापाई, कॉलेज के प्रिंसिपल को DC ने जारी किया शो-कॉज नोटिस
गणतंत्र दिवस के दिन की मर्यादा को खुलेआम तार-तार कर दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर कॉलेज परिसर में अश्लील गाने बजाए गए और छात्रों से उन्हीं गानों पर डांस करवाया गया.

Jharkhand (Godda): गणतंत्र दिवस… मौका था देशभक्ति, अनुशासन और संविधान के सम्मान का, लेकिन गोड्डा जिले के हनवारा थाना क्षेत्र स्थित मिल्लत कॉलेज परसा में इस पावन दिन की मर्यादा को खुलेआम तार-तार कर दिया गया. सांस्कृतिक कार्यक्रम के नाम पर कॉलेज परिसर में अश्लील गाने बजाए गए और छात्रों से उन्हीं गानों पर डांस करवाया गया.
हैरानी की बात यहीं खत्म नहीं होती. जब एक स्थानीय पत्रकार ने इस पूरी घटना पर कॉलेज के प्रिंसिपल से सवाल पूछा कि गणतंत्र दिवस जैसे राष्ट्रीय पर्व पर कॉलेज में अश्लील गाने क्यों बजाए गए? तो सवाल का जवाब देने के बजाय प्रिंसिपल साहब आगबबूला हो गए. आरोप है कि सवाल पूछने पर पत्रकार के साथ हाथापाई तक की गई.
पत्रकारों का कहना है कि उनकी गलती सिर्फ इतनी थी कि उन्होंने सच जानने की कोशिश की. इस पूरे मामले को लेकर कॉलेज के छात्रों में भी जबरदस्त आक्रोश देखने को मिला. एबीपी के छात्रों ने कॉलेज प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की और प्रिंसिपल पर कार्रवाई की मांग की.
वहीं, इस मामले के सामने आने के बाद जिला प्रशासन हरकत में आया. जिले की उपायुक्त अंजली यादव ने इस घटना को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए साफ शब्दों में कहा कि कॉलेज के प्रिंसिपल को शो-कॉज नोटिस जारी किया गया है दो दिनों के भीतर जवाब तलब किया गया है डीसी ने संकेत दिए हैं कि जवाब संतोषजनक नहीं होने की स्थिति में कड़ी कार्रवाई की जाएगी.
रिपोर्ट- प्रिंस यादव









