माले और मजदूर मोर्चा ने मनाया रूसी क्रांति दिवस, रैली व सभा का भी हुआ आयोजन
गिरिडीह के इंडस्ट्री इलाके में भाकपा माले और असंगठित मजदूर मोर्चा ने रूसी क्रांति दिवस मनाया. हलधर महतो, राजकुमार यादव सहित कई नेताओं ने भाग लिया. लाल झंडे के साथ जुलूस निकाला गया, नारे लगाए गए और सभा आयोजित कर शहीद क्रांतिकारियों को सलामी दी गई.

NAXATRA NEWS
GIRIDIH: गिरिडीह इंडस्ट्री इलाके में शुक्रवार को रूसी क्रांति दिवस मनाया गया. इस मौके पर लाल झंडे के साथ एक रैली भी निकाली गई. रैली में भाकपा माले के पोलित ब्यूरो सदस्य हलधर महतो, माले के वरिष्ठ नेता राजकुमार यादव, माले नेता राजेश सिन्हा, दीप नारायण भट्टाचार्य के साथ असंगठित मजदूर मोर्चा के कान्हाई पांडेय भी शामिल रहे.
उक्त जुलूस का भ्रमण क्षेत्र पूरे औद्योगिक इलाके तक निश्चित किया गया था. जुलूस के दौरान रूसी क्रांति से संबंधित जमकर नारेबाजी भी की हुई. जुलूस भ्रमण के बाद इसकी समाप्ति मोहनपुर सभास्थल पहुंच कर हुई. जहां लाल झंडा फहराकर शहीद क्रन्तिकारियों को सलामी दी गई.
हलधर महतो ने अपने संबोधन के दौरान कहा कि रूसी क्रांति दिवस हम क्यों मना रहे हैं, इसे जानना बेहद अहम है. बताया कि मजदूरों को उनका हक दिलाने के लिए हुई लड़ाई में मजदूर मोर्चा ने अहम भूमिका निभाई थी. राजनीतिक दलों पर तंज कसते हुए कहा कि बहुत सारे दल व नेतागण सिर्फ चुनाव लड़ना जानते हैं, असल मायने में किन व्यवस्थाओं की पहुंच जनता तक सुनिश्चित करनी है या किन मुद्दों से जनता को अवगत कराना है? इन मुद्दों को नकार दिया जाता है.
वही माले नेता राजकुमार यादव ने कहा कि लाल झंडे के नेतृत्व में गिरिडीह के सुधार को लेकर कार्य किया जा सकता है. सभा में अशोक पासवान, पूरन महतो, अजीत राय, कन्हाई पाण्डेय, द्वारिका राय समेत काफी संख्या में कार्यकर्त्ताओं की मौजूदगी थी.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









