कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में बच्चों ने बिखेरा रंग, फनटोपिया-2025 का हुआ सफल आयोजन
रांची के कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स कार्निवल 'फनटोपिया-2025' का आयोजन सफलतापूर्वक समपन्न किया गया. जिसमें बच्चों ने तो कार्यक्रम में रंग बिखेरा ही, उसमें उपस्थित पैरेंट्स की भी भागीदारी थी. अंत में शिक्षकों द्वारा शिक्षा व संस्कृति से संबंधी विभिन्न बातें बताई गई.

JHARKHAND (RANCHI): शिक्षा, संस्कार, संस्कृति, शारीरिक सौष्ठव और एकाग्रता से आसमान छूने के जज्बे के साथ कांके रोड स्थित कैंब्रियन पब्लिक स्कूल में एनुअल स्पोर्ट्स कार्निवल 'फनटोपिया-2025' सोमवार को हर्षोल्लास के साथ मनाया गया.

जूनियर विंग के बच्चों के लिए आयोजित इस स्पोर्ट्स कार्निवल में परंपरा, अनुशासन और स्फूर्ति का अद्भुत समन्वय दिखा. विद्यालय में आयोजित इस खेलकूद के उत्सव में बच्चों ने योग, कराटे, सांख्यिकीय गणना तथा परंपरा पर आधारित कई प्रस्तुतियां दी. फैंसी ड्रेस के माध्यम से बच्चों ने देश और झारखंड के वीर सपूतों के बलिदान और राष्ट्र के प्रति समर्पण की झांकी प्रस्तुति की.

विद्यालय की छात्राओं ने वर्तमान समय में आत्मरक्षा और आत्मनिर्भरता के लिए जूडो-कराटे के महत्व को दर्शाया. शारीरिक स्वास्थ्य और मानसिक एकाग्रता को रेखांकित करने वाली विभिन्न मुद्राओं के माध्यम से बच्चों ने दर्शकों को योग को जीवन का हिस्सा बनने का संदेश दिया. कार्यक्रम के दौरान बच्चों के अभिभावकों की भी उपस्थिति थी, उनके लिए भी क्रियाकलाप रखे गए थे.

मौके पर बतौर मुख्य अतिथि आनंदमयी सिंह ने कहा कि खेलकूद स्वस्थ शरीर की कुंजी है. हार-जीत की चिंता किए बगैर खेलकूद में हिस्सा लेना ज्यादा जरूरी है. इससे शारीरिक मजबूती तो मिलती ही है , मानसिक दृढ़ता, एकता, सौहार्द तथा संगठन की भावना को भी बल मिलता है.
विद्यालय की निदेशक सह प्राचार्या परमजीत कौर ने कहा कि वर्तमान राष्ट्रीय शिक्षा नीति आर्ट इंटीग्रेटेड और स्पोर्ट्स इंटीग्रेटेड पाठ्यक्रम पर विशेष जोर देती है, जो बच्चों के सर्वांगीण विकास को व्यवहारिक आधार प्रदान करता है. उन्होंने कहा कि बतौर सामाजिक प्राणी हमारा दायित्व है कि हम पर्यावरण, संस्कृति और संस्कार की रक्षा करने के लिए भावी पीढ़ी को तैयार करें.
कार्यक्रम में विजयी प्रतिभागियों को पुरस्कृत किया गया. कार्यक्रम का संचालन अहाना आबेदीन, जारा फातिमा, अक्सा और आदित्य श्रीवास्तव ने किया. कार्यक्रम में नन्हे कदम स्कूल की निदेशक विभा सिंह, यूरो किड्स स्कूल की निदेशक अनुपमा सिंह, प्राचार्या गरिमा सिंह सहित अन्य विद्यालयों के निदेशक, प्राचार्य, अभिभावक तथा गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे.









