Kangana Ranaut ने बाबा बैद्यनाथ धाम में की पूजा-अर्चना, कहा शांति की हो रही अनुभूति
बॉलीवुड अभिनेत्री और सांसद कंगना रनौत आज झारखंड के दौरे पर हैं. उन्होंने देवघर स्थित बाबा वैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना की. उनकी उपस्थिति की जानकारी होने पर प्रशंसकों की भीड़ भी जुटने लगी. सोमवार शाम उनके रांची एयरपोर्ट में पहुंचने और दिल्ली रवाना होने की जानकारी मिली.

JHARKHAND (DEOGHAR): देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में आए दिन कोई ना कोई खास व्यक्ति आशीर्वाद लेने के लिए पहुंचते रहते हैं. एक बार फिर सोमवार को देश की प्रसिद्ध अभिनेत्री और भाजपा की मंडी लोकसभा से सांसद कंगना रनौत बाबा धाम की धरती पर पहुंची और बैद्यनाथ धाम मंदिर में जाकर द्वादश ज्योतिर्लिंग और माता शक्ति के समागम स्थल पर शीश झुकाया.
एयरपोर्ट पर पहुंचने के बाद जिला प्रशासन के द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए थे, जिला प्रशासन की तरफ से अभिनेत्री सांसद कंगना रनौत को विशेष गेट से निकाला गया ताकि आम लोगों की भीड़ को नियंत्रित रखा जा सके. कंगना रनौत को देखते ही एक झलक पाने के लिए एयरपोर्ट के अंदर और बाहर प्रशंसकों की भीड़ लग गई. लेकिन जिला प्रशासन के पदाधिकारियों ने सांसद कंगना रनौत को कड़ी सुरक्षा के बीच प्रशंसकों से बचा कर मंदिर पहुंचाने का काम किया.

मंदिर में भी सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम रखे गए थे. मंदिर के मुख्य कार्यालय में तीर्थ पुरोहितों के द्वारा विधि विधान से संकल्प करवाने के बाद गर्भ गृह में मौजूद शिवलिंग का पूजा कराया गया. सांसद सह अभिनेत्री कंगना रनौत जब पूजा करने के लिए गर्भ गृह में पहुंची तो थोड़ी देर के लिए आम लोगों को रोक दिया गया था. हालांकि अत्यधिक भी नहीं होने की वजह से ज्यादा दिक्कतों का सामना नहीं करना पड़ा और आसानी से सांसद ने पूजा कर भगवान भोलेनाथ के शिवलिंग पर जलाभिषेक किया और उनका आशीर्वाद प्राप्त किया.
पूजा करने के बाद कंगना रनौत ने कहा कि बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा करने के बाद मन में शांति की अनुभूति हो रही है. उन्होंने हर हर महादेव का नारा लगाया और पूरे देशवासियों के बेहतर भविष्य की कामना की.
इसके बाद वह देवघर से दुमका के बासुकीनाथ मंदिर के लिए रवाना हो गई. वहां पर भगवान भोलेनाथ की पूजा अर्चना के बाद वह देवघर एयरपोर्ट आएंगी, फिर यहां से दिल्ली के लिए प्रस्थान करेंगी.









