14 नवंबर को मतगणना : DM- SP ने किया बज्र गृह का निरीक्षण, सुरक्षाबलों को दिए आवश्यक निर्देश
14 नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर डीएम और एसपी ने बज्रगृह का निरीक्षण किया. वहीं सुरक्षाबलों को आवश्यक निर्देश दिया.

NAXATRA NEWS: 14 नवंबर को होने वाले मतगणना को लेकर डीएम और एसपी ने बज्रगृह का निरीक्षण किया. वहीं सुरक्षाबलों को आवश्यक निर्देश दिया.
Bihar Election 2025- 14 नवंबर होने वाले मतगणना को लेकर मुंगेर में मतगणना की तैयारियों को लेकर मंगलवार को जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह जिलाधिकारी निखिल धनराज निप्पाणीकर और पुलिस अधीक्षक सैयद इमरान मसूद ने आरडी एंड डीजे कॉलेज स्थित बनाए गए बज्रगृह का निरीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान दोनों अधिकारियों ने ईवीएम की सुरक्षा व्यवस्था और सीसीटीवी निगरानी का जायजा लिया और तैनात सुरक्षा बलों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए.
जिलाधिकारी ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार बज्रगृह का रूटीन निरीक्षण किया गया. उन्होंने कहा कि दूसरे चरण का मतदान अन्य जिलों में संपन्न हो चुका है और अब 14 नवंबर को मतगणना होनी है. जिसको सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं. बज्रगृह में ईवीएम को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच सीसीटीवी कैमरों की निगरानी में सुरक्षित रखा गया है. उन्होंने आगे बताया कि मतगणना कार्य में लगाए गए सभी पदाधिकारियों एवं दंडाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिए गए हैं. इस अवसर पर उप निर्वाचन पदाधिकारी राजीव रंजन सहित कई अन्य अधिकारी उपस्थित थे.









