JSSC CGL पेपर लीक मामले में CID ने 2 लोगों को भेजा नोटिस, पूछताछ के लिए बुलाया कार्यालय
JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में झारखंड सीआईडी ने दो लोगों को नोटिस जारी किया है दोनों को आयोग की शिकायत के बाद सीआईडी ने कार्रवाई करते हुए नोटिस भेजा और पूछताछ के लिए सीआईडी कार्यालय बुलाया है.

Ranchi: JSSC CGL परीक्षा पेपर लीक मामले में अनुसंधान कर रही सीआईडी की टीम ने दो लोगों को नोटिस भेजा है. सीआईडी की यह नोटिस झारखंड कर्मचारी चयन आयोग की शिकायत पर दर्ज कांड संख्या 02/2025 में जारी हुआ है. जिसमें जो कोचिंग संस्थान के संचालक प्रकाश पोद्दार और कुणाल कुमार सिंह के नाम शामिल हैं. दोनों को पूछताछ के लिए सीआईडी कार्यालय बुलाया गया है.
बता दें, JSSC (झारखंड कर्मचारी चयन आयोग) ने CGL पेपर लीक होने की अफवाह फैलाने की शिकायत दर्ज कराई थी. जिसमें आयोग ने कहा कि भ्रामक सूचना फैलाकर उसकी छवि धूमिल की गई है. आयोग द्वारा दर्ज इस केस में कार्रवाई करते हुए सीआईडी ने पहले ही वित्त विभाग के एसओ संतोष मस्ताना को गिरफ्तार कर जेल भेजा है.
वहीं पेपर लीक होने की शिकायत करने वाले कुणाल कुमार प्रताप सिंह अन्य ने हाईकोर्ट का रूख करते हुए पूरे मामले में सीबीआई जांच की मांग की थी. हालांकि मामले में अब सुनवाई पूरी हो चुकी है और कोर्ट ने अपना फैसला सुरक्षित रख लिया है यानी अब मामले में सिर्फ कोर्ट का निर्णय सुनाना ही बाकी है. सीजीएल पेपर लीक होने का दावा कुणाल प्रताप सिंह भी करते रहे हैं. और वे लगाकार परीक्षा रद्द कराने की मांग को लेकर आंदोलनरत रहे हैं.
रिपोर्ट- यशवंत कुमार









