Loading...
जीत के बाद चिराग का RJD पर कटाक्ष, "18 नवंबर को शपथ लेने की बात कहना अहंकार की पराकाष्ठा"
बिहार चुनाव के नतीजे में एनडीए की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरजेडी पर कटाक्ष किया और कहा कि आरजेडी में अंहकार की पराकाष्ठा है जो अब भी शपथ ग्रहण की बात कह रहे हैं.
Priyanka Tiwary
By: Priyanka Tiwary 14 Nov 2025, 03:08 pm (IST)
1 MIN READ

Bihar Election 2025 : बिहार चुनाव के नतीजे में एनडीए की जीत के बाद केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान ने आरजेडी पर कटाक्ष करते हुए कहा कि एक तरफ हमने एनडीए में एकजुटता की ताकत देखी. तो वहीं दूसरी तरफ आरजेडी के अंहकार की पराकाष्ठा है कि कह रहे हैं कि 18 नवंबर को शपथ लेंगे.
चेराग पासवान ने कहा कि जब महत्वकांक्षा अहंकार का रूप ले लेती है, तो परिणाम यही होता है. साथ ही कहा कि जंगलराज वालों ने बिहार की जनता के बीच अपनी असलीयत देख ली है.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









