महिषी में रिजल्ट से पहले ही जश्न का माहौल, विधायक गुंजेश्वर साह के समर्थक बनवा रहे 50 क्विंटल लड्डू
सहरसा के महिषी में रिजल्ट से पहले ही जीत का जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. विधायक गुंजेश्वर साह के समर्थक 50 क्विंटल लड्डू बनवा रहे हैं.

NAXATRA NEWS : सहरसा के महिषी में रिजल्ट से पहले ही जीत का जश्न का माहौल देखने को मिल रहा है. विधायक गुंजेश्वर साह के समर्थक 50 क्विंटल लड्डू बनवा रहे हैं.
SAHARSA: सहरसा जिले के महिषी विधानसभा क्षेत्र में इस बार चुनावी नतीजे आने से पहले ही उत्सव का माहौल देखने को मिल रहा है. निवर्तमान विधायक गुंजेश्वर साह के समर्थकों में जीत का इतना विश्वास है कि उन्होंने 50 क्विंटल लड्डू बनाने का काम शुरू कर दिया है. समर्थकों का कहना है कि इस बार महिषी में विपक्ष कहीं नजर नहीं आ रहा और गुंजेश्वर साह 20 से 25 हजार मतों से जीत दर्ज करेंगे.
गुंजेश्वर साह के समर्थक ग्रामीण क्षेत्रों से लेकर बाजारों तक समर्थक ढोल-नगाड़ों और बैंड-बाजे के साथ जश्न की तैयारी में जुटे हैं. जगह-जगह टेंट और मिष्ठान की दुकानों पर उत्साह का माहौल है. समर्थकों का कहना है कि “जनता ने विकास और ईमानदार नेतृत्व के नाम पर मतदान किया है, इसलिए इस बार रिकॉर्ड तोड़ जीत तय है.”
वहीं प्रशासन ने मतगणना के लिए पुख्ता सुरक्षा व्यवस्था की है. कल सुबह से जिला मुख्यालय में मतगणना शुरू होगी और दोपहर तक परिणाम के रुझान सामने आने की संभावना है. लेकिन इससे पहले ही महिषी में लड्डू बनने और संदेशों का सिलसिला तेज हो गया है. समर्थक इसे “जनता की जीत” बता रहे हैं और गुंजेश्वर साह की संभावित जीत को लेकर पूरा इलाका उत्साहित है.









