धू-धू कर जली बस, यात्रियों के सामान हो गए खाक
मध्य प्रदेश के अशोक नगर से भी एक और बस के जलने की घटना सामने आई है. बस ईसागढ़ से इंदौर जा रही थी. ग्रामिणों की मदद से सभी यात्रियों को बचा लिया गया, लेकिन बस में रखे सारे सामान जलकर खाक हो गए.

अशोक नगर, म. प्र. : आए दिन भारत के अलग-अलग हिस्सों से बस के आग की घटना सामने आ रही है. बीते दिनों आंध्र प्रदेश के करनुल में हुए बस हादसे ने पूरे देश को झकझोर कर रख दिया था.
घटना अशोक नगर शनिवार रात आठ बजे की है, जब ईसागढ़ से इंदौर जा रही बस में अचानक लगी आग के कारण बस यात्रियों के जान पर बन आई. गनीमत ये रही कि स्थानीय लोगों की सूझबूझ की वजह से बस के यात्रियों को समय रहते बाहर निकाल लिया गया. वहीं आग पर भी काबू पाने में लोग सफल रहे.
हालांकि, किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. लेकिन बताया जा रहा है कि बस में रखे यात्रियों सामान जलकर खाक हो गए.
बस के यात्रियों से बातचीत में पता चला कि बस में एक भी अग्निशामक यंत्र नहीं थे.
जानकारी मिलने तक यात्रियों को उनके गंतव्यों तक प्रशासन की मदद से पहुंचाया गया, साथ ही आग लगने के कारणों का पता लगाया जा रहा है.







