दो दिवसीय दौरे पर आज देवनगरी 'देवघर' आएंगे BJP के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री सह बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम अपने दो दिवसीय दौरे पर देवनगरी देवघर पहुंचेंगे. यहां वे देवघर जिला कार्यालय के भव्य भवन का उद्घाटन करेंगे और कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर उनसे संवाद करेंगे.

Deoghar: केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज अपने दो दिवसीय दौरे पर देवनगरी देवघर पहुंचेंगे. वे आज यानी शुक्रवार (5 दिसंबर 2025) की करीब साढ़े 7 बजे देवघर पहुंचेंगे. इसके बाद करीब पौने 9 बजे वे प्रदेश कोर कमिटि के सदस्यों के साथ बैठक करेंगे. रात्रि विश्राम के बाद अगले दिन 6 दिसंबर की सुबह जेपी नड्डा बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करेंगे. इसके बाद सरदार पंडा और पंडा धर्मरक्षिणी सभा के लोगों से वे मुलाकात करेंगे.
नड्डा के देवघर आगमन पर कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह
अपने इस दौरे में जेपी नड्डा संगठनात्मक बैठक करेंगे जिसमें चुनावी रणनीति, गुटबाज़ी और बूथ कमजोरियों की समीक्षा करेंगे. साथ ही आगामी बंगाल विधानसभा चुनाव को लेकर भी रणनीति तैयार की जाएगी. केद्रीय स्वास्थ्य मंत्री और बीजेपी राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के देवघर आगमन को लेकर बीजेपी कार्यकर्ताओं में जबरदस्त उत्साह देखा जा रहा है.
जेपी नड्डा के देवघर दौरे को लेकर जानकारी देते हुए प्रदेश मंत्री गणेश मिश्रा ने शुक्रवार (4 दिसंबर 2025) को बताया कि दो स्थानों में कार्यालय का उद्घाटन होना है. 6 दिसंबर की सुबह बाबा बैद्यनाथ धाम में पूजा अर्चना करने के बाद जेपी नड्डा देवघर में नवनिर्मित जिला कार्यालय का उद्घाटन करेंगे और यहां वे संताल परगना सहित आसपास के 12 जिलों के बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं को संबोधित करेंगे. इस दौरान वे गुमला और साहिबगंज के जिला कार्यालयों का भी ऑनलाइन तरीके से उद्घाटन करेंगे.
एम्स भी जाएंगे जेपी नड्डा
6 दिसंबर की शाम करीब साढ़े 4 बजे केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा देवघर एम्स जाएंगे. जेपी नड्डा के एम्स आगमन को लेकर एम्स प्रबंधन ने आंतरिक तैयारियां भी शुरू कर दी है. एम्स के ऑडिटोरियम में डॉक्टर, फैकल्टीज व एमबीबीएस के नए छात्रों के साथ नड्डा संवाद करेंगे, इसकी तैयारी को लेकर केंद्रीय स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय की संयुक्त सचिव अंकिता मिश्रा बुंदेला शुक्रवार को देवघर एम्स पहुंच रहीं हैं. वहीं एम्स जाने के बाद शाम करीब 6 बजे जेपी नड्डा देवघर एयरपोर्ट से दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे.









