बिहार में बंपर वोटिंग : पहले फेज में 64.66 वोटिंग, EVM में लॉक हुई डिप्टी सीएम समेत 16 मंत्रियों की किस्मत
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. बिहार में पिछले 25 सालों के सभी चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए हैं. पहले फेज में 64.66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है.

Bihar Assembly Election 2025
1st Phase Election - बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के पहले चरण का मतदान समाप्त हो चुका है. बिहार में पिछले 25 सालों के सभी चुनावों के रिकॉर्ड टूट गए हैं. पहले फेज में जनता ने ऐतिहासिक रूप से अपने मत का प्रयोग किया है. इससे पहले दिन भर राज्य के लोगों में मतदान को लेकर दिन भर खासा उत्साह देखने को मिला. चुनाव आयोग के अपडेटेड आंकडों के मुताबिक पहले फेज में 64.66 फीसदी मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया है. हालांकि, 56 बूथों पर सुरक्षा की दृष्टि से शाम पांच बजे ही मतदान समाप्त कर दिया गया था. लेकिन कई बूथों पर देर तक मतदान किया गया. बिहार चुनाव के इस पहले चरण के संपन्न होने के साथ ही तेजस्वी यादव उनके भाई तेज प्रताप यादव और डिप्टी सीएम विजय सिन्हा समेत बिहार के 16 मंत्रियों की किस्मत ईवीएम में लॉक हो गई है.
बता दें कि सीएम नीतीश कुमार से लेकर विपक्षी नेता तेजस्वी यादव तक बिहार की बड़ी हस्तियों ने पटना में अपना मतदान किया. आज 18 जिलों की 121 विधानसभा सीटों पर मतदान किया गया. कुल 1314 उम्मीदवारों का भाग्य जनता तय करेगी. NDA और महागठबंधन के बीच कांटे की टक्कर है, जबकि प्रशांत किशोर की जन सुराज पार्टी भी तीसरा विकल्प बनकर उभरी है. इस चरण में विपक्षी ‘इंडिया’ गठबंधन के मुख्यमंत्री पद के चेहरे तेजस्वी यादव और बीजेपी उम्मीदवार समेत डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी और विजय कुमार सिन्हा के साथ-साथ 16 मंत्रियों की किस्मत भी दांव पर लगी है.









