बिहार विधानसभा चुनाव: मतदान शुरू, सुबह से मतदान केंद्रों पर उमड़ी मतदाताओं की भीड़
मतदान केंद्रों के खुलते ही मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचने लगे और लंबी कतारों में शांतिपूर्वक खड़े होकर अपना मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं.

भोजपुर आरा: आज गुरुवार (6 नवंबर 2025) को बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण की वोटिंग है सुबह 7 बजे से मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई है. मतदान केंद्रों के खुलते ही मतदाता अपने-अपने बूथ पर पहुंचने लगे और लंबी कतारों में शांतिपूर्वक खड़े होकर अपना मताधिकार का उपयोग कर रहे हैं. महिलाओं, युवाओं और बुजुर्गों में मतदान को लेकर खासा उत्साह देखा जा रहा है. कई जगहों पर मतदाता पहले ही मतदान केंद्रों के बाहर पहुंच गए थे, जिससे प्रारंभिक दौर में ही भीड़ देखने को मिली.
चुनाव को शांतिपूर्ण और निष्पक्ष ढंग से संपन्न कराने के लिए प्रशासन ने सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए हैं. मतदान केंद्रों पर पर्याप्त संख्या में पुलिस बल और अर्धसैनिक बलों की तैनाती की गई है. संवेदनशील और अतिसंवेदनशील बूथों पर विशेष निगरानी के लिए सीसीटीवी, वेबकास्टिंग और ड्रोन से भी मॉनिटरिंग की जा रही है.
जिला प्रशासन लगातार मतदाताओं से अपील कर रहा है कि वे निर्भीक होकर मतदान केंद्र पहुंचे और लोकतंत्र को मजबूत बनाने में अपनी भागीदारी निभाएं. मतदान शाम निर्धारित समय तक जारी रहेगा. चुनाव आयोग ने भी मतदाताओं से शांतिपूर्ण, जागरूक और जिम्मेदार तरीके से मतदान करने की अपील की है.
रिपोर्टर- आशीष कुमार









