ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शनों में आई तेजी, हजारों लोग गिरफ्तार.. 100 से अधिक की मौत
जैसे-जैसे विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं, मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है. BBC के सूत्रों और अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स इन ईरान (HRANA) ने बताया है कि सुरक्षाकर्मियों सहित 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.

IRAN PROTEST: ईरान में प्रदर्शनकारियों ने शनिवार रात सरकार की जानलेवा कार्रवाई का विरोध किया और सड़कों पर उतर आए, जबकि ऐसी खबरें थीं कि पिछले तीन दिनों में सुरक्षा बलों ने सैकड़ों लोगों को मार डाला है या घायल कर दिया है.
"सरकार का विरोध, खुदा का विरोध"
वेरिफाइड वीडियो और चश्मदीदों के बयानों से पता चला कि सरकार अपनी कार्रवाई तेज कर रही थी, क्योंकि उसने इंटरनेट बंद रखा हुआ था. देश के अटॉर्नी जनरल, मोहम्मद मोवाहेदी आजाद ने शनिवार को कहा कि विरोध करने वाले किसी भी व्यक्ति को "खुदा का दुश्मन" माना जाएगा- यह एक ऐसा अपराध है जिसकी सजा मौत है.

अब तक ढाई हजार से अधिक लोग गिरफ्तार
एक मानवाधिकार समूह के अनुसार, 28 दिसंबर को विरोध प्रदर्शन शुरू होने के बाद से 2,500 से ज्यादा लोगों को गिरफ्तार किया गया है. ईरान में सरकार विरोधी प्रदर्शन लगातार जारी हैं. 14 दिनों से चल रहे इन प्रदर्शनों में हिंसा लगातार बढ़ रही है और सौ से ज़्यादा लोगों की मौत हो चुकी है, इनमें ज्यादातर प्रदर्शनकारी शामिल हैं.
पूरे ईरान में फैल चुका है प्रदर्शन
पूरे ईरान में सौ से ज्यादा शहरों में ये प्रदर्शन फैल चुके हैं और सरकार ने प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कार्रवाई को तेज करने के निर्देश दिए हैं. ये विरोध प्रदर्शन बढ़ती महंगाई की वजह से शुरू हुए थे, और ईरान के हर प्रांत में 100 से ज्यादा शहरों और कस्बों में फैल गए हैं. अब प्रदर्शनकारी ईरान के सुप्रीम लीडर अयातुल्ला अली खामेनेई के धार्मिक शासन को खत्म करने की मांग कर रहे हैं.

ट्रंप की धमकी.. करेंगे जोरदार हमला
खामेनेई ने प्रदर्शनकारियों को "बदमाशों का झुंड" कहकर खारिज कर दिया है, उनके अनुसार ये प्रदर्शनकारी वे लोग हैं जो अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को खुश करना चाहते हैं. ट्रंप ने धमकी दी है कि अगर ईरान लोगों को मारना शुरू करता है, तो वे ईरान पर बहुत ज़ोरदार हमला करेंगे.
अगर हुआ अमेरिकी हमला, तो ईरान भी है तैयार
ईरानी संसद के स्पीकर मोहम्मद बाकर कलिबाफ ने रविवार को चेतावनी दी कि अगर अमेरिका ईरान पर हमला करता है, तो इजराइल और इस क्षेत्र में अमेरिका के सभी सैन्य और शिपिंग बेस ईरान के लिए हमला करने के लिए सही टारगेट होंगे.
मौतों ने छू लिया है 100 का आंकड़ा
जैसे-जैसे विरोध प्रदर्शन तेज हो रहे हैं, मरने वालों और घायलों की संख्या बढ़ती जा रही है. BBC के सूत्रों और अमेरिका स्थित ह्यूमन राइट्स एक्टिविस्ट्स इन ईरान (HRANA) ने बताया है कि सुरक्षाकर्मियों सहित 100 से ज्यादा लोग मारे गए हैं.









