महिला DSP पर चोरी का मामला दर्ज, लाखों की चोरी कर हुई फरार
भोपाल की महिला डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर अपनी ही सहेली के घर से दो लाख रुपये और मोबाइल की चोरी के आरोप में केस दर्ज किया गया है. महिला की अनुपस्थिति में वारदात को अंजाम देकर महिला डीएसपी फिलहाल फरार हैं. पुलिस शिनाख्त में जुटी हुई है.

Naxatra News
भोपाल, म. प्र. : भोपाल की डीएसपी कल्पना रघुवंशी पर चोरी का मामला दर्ज किया गया है. आरोप है कि जहांगीराबाद में कल्पना रघुवंशी ने अपनी सहेली के घर से ही 2 लाख के रुपए कैश और मोबाइल चोरी कर फरार हो गई हैं. जिस महिला के घर चोरी की यह वारदात हुई उसने बताया कि मोबाइल चार्ज में लगाकर वह नहाने गई हुई थीं, तभी महिला डीएसपी ने घर में घुसकर उसके बैग में रखे दो लाख रुपए व मोबाइल उड़ा डाले.
पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार चोरी की यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई. जिसमें साफ दिखाई दे रहा है कि महिला डीएसपी के हाथों में नोटों की गड्डी है. फिलहाल जहांगीराबाद थाना पुलिस आरोपी महिला डीएसपी की तलाश में जुटी हुई है. इधर, पुलिस हेड क्वार्टर ने भी नोटिस जारी कर दिया है. खबर है कि विभाग महिला डीएसपी पर कार्रवाई की तैयारी में जुटी हुई है.
वही एसीपी जहांगीराबाद बिट्टू शर्मा ने बताया कि दोनों एक दूसरे की फ्रेंड हैं. फरियादी महिला की अनुपस्थिति में कल्पना ने घर में घुसकर मोबाइल और पैसे चोरी किए. सीसीटीवी फुटेज में पूरी घटना कैद हुई थी, FIR दर्ज कर ली गई है.







