CUJ में उत्साह के साथ मनाया गया 76वां संविधान दिवस
बुधवार को झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय में भारत का 76वां संविधान दिवस बड़े ही उत्साह के साथ मनाया गया. यह कार्यक्रम राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग की ओर से आयोजित किया गया.

Ranchi: CUJ (झारखंड केंद्रीय विश्वविद्यालय) में भारत का 76वां संविधान दिवस बड़े उत्साह के साथ मनाया गया. इस कार्यक्रम का आयोजन राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग द्वारा किया गया था. इस कार्यक्रम में इंदिरा गांधी मुक्त विश्वविद्यालय, नई दिल्ली के राजनीति विज्ञान के प्रो. सतीश कुमार और हिमाचल प्रदेश केंद्रीय विश्वविद्यालय के अम्बेडकर चेयर, प्रो. वी. एस. गौतम मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे.
मौके पर प्रो सतीश कुमार ने अपने संबोधन में कहा कि भारतीय संविधान हमें देश के प्रति कार्य करने की प्रेरणा देता है. हमारे लिए यह महत्वपूर्ण है कि हम संविधान को समझे और इसे अपने जीवन में उतारने के लिए प्रयास करें.
वहीं, दूसरे प्रमुख वक्ता प्रो. वी. एस. गौतम ने कहा कि आज हमें उन सभी संविधान निर्माताओं को याद करना चाहिए जिन्होंने संविधान निर्मित करने में अपना महत्वपूर्ण योगदान दिया. संविधान के सफलता के लिए हम सभी भारतवासियों को प्रयास करना चाहिए.
कार्यक्रम की अध्यक्षता, नैक समन्वयन प्रकोष्ठ के अध्यक्ष प्रो. के. बी. पंडा ने किया. उन्होंने अपने वक्तव्य में सभी को संविधान दिवस की शुभकामना दी. और कहा कि विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों को संविधान पढ़ने की आवश्यकता है, जिससे वह अपने देश को और अच्छे से समझ सकें.
इस कार्यक्रम में विश्वविद्यालय के सामाजिक विज्ञान संकाय के अधिष्ठाता, डॉ आलोक कुमार गुप्ता के द्वारा चिल्ड्रन बुक सीरीज के लिए स्वतंत्रता सेनानी वीर विनायक दामोदर सावरकर के ऊपर लिखी किताब का विमोचन किया.
कार्यक्रम का संयोजन राजनीति विज्ञान एवं लोक प्रशासन विभाग के सहायक प्रोफेसर, डॉ. संजय कुमार अग्रवाल ने किया. मंच का संचालन एवं धन्यवाद ज्ञापन विभाग के सहायक प्राध्यापक, डॉ शशांक कुलकर्णी ने किया. कार्यक्रम में संविधान निर्माण से जुड़ी एक डॉक्यूमेंट्री भी दिखाई गई. कार्यक्रम में मनातू के भूतपूर्व प्रधान पारस नाथ महतो का भी उनके उपस्थिति के लिए विशेष सम्मान किया गया. कार्यक्रम का समापन वन्दे मातरम से हुआ.









