10 पुलिसकर्मी चुनाव ड्यूटी से रहे गायब, SSP ने लिया बड़ा एक्शन
चुनाव की ड्यूटी से 10 पुलिसकर्मी गायब रहे. जिसके बाद एसएसपी में सभी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए वेतन रोकने और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.

NAXATRA NEWS : चुनाव की ड्यूटी से 10 पुलिसकर्मी गायब रहे. जिसके बाद एसएसपी में सभी पुलिसकर्मियों पर एक्शन लेते हुए वेतन रोकने और विभागीय कार्रवाई के आदेश दिए हैं.
Bihar Assembly Election 2025: बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के दूसरे चरण की वोटिंग से पहले सीतामढ़ी में तैनात किए गए 10 पुलिसकर्मी अब तक ड्यूटी पर नहीं पहुंचे हैं. इस लापरवाही को गंभीर मानते हुए पटना एसएसपी ने सभी का वेतन रोकने और निलंबन की कार्रवाई का आदेश जारी किया है.
बता दें कि बिहार में 11 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान होना है. दूसरे चरण के मतदान को लेकर राज्य के सभी जिलों में सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं. लेकिन पटना से खबर मिलती है कि 10 पुलिसकर्मी अब तक ड्यूटी पर पहुंचे ही नहीं हैं.
ड्यूटी वाले स्थान पर नहीं पहुंचने के कारण इसे गंभीर लापरवाही मानते हुए पटना पुलिस अधीक्षक ने सभी नदारद पुलिसकर्मियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई करते हुए उनका वेतन रोकने और निलंबन की प्रक्रिया शुरू करने का आदेश जारी कर दिया है.
बता दें कि ड्यूटी से गायब रहने वाले 10 पुलिसकर्मियों में महिला पुलिसकर्मी भी शामिल हैं.









