Loading...
Ranchi के मधुकम तालाब में डूबने से युवक की मौत, 5 घंटे बाद पुलिस ने बाहर निकाला शव
रांची के मधुकम तालाब में डूबने से एक बार फिर 30 वर्षीय एक युवक की मौत हो गई है. बताया जा रहा है कि युवक नशे में था और वह सुबह 7 बजे तालाब में डूब गया था. हालांकि मामले की जांच के बाद पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थानीय लोगों की मदद से उसके शव को तालाब से बाहर निकाला.
Archana Gulshan
By: Archana Gulshan 02 Nov 2025, 09:03 am (IST)
1 MIN READ

Ranchi News: राजधानी रांची के मधुकम तालाब में आज सुबह एक युवक की डूबकर मौत हो गई है. मामला जिले के सुखदेवनगर थाना क्षेत्र का है युवक की पहचान शंभू गुप्ता (30 वर्ष), पिता- अशोक गुप्ता के रूप में हुई है. जो किशोरगंज के इरगू टोली का रहने वाला था.
इधर, इस मामले की जानकारी मिलने के बाद मौक पर पहुंची सुखदेवनगर थाना पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से करीब 5 घंटे की मशक्कत के बाद युवक के शव को तालाब से बाहर निकाला. बताया जा रहा है कि युवक नशे में था. और वह सुबह करीब 7 बजे तालाब में डूबा था.
फिलहाल पुलिस ने युवक के शव को अपने कब्जे में लेकर उसे पोस्टमामर्टम के लिए भेज दिया है. बता दें, इससे पहले भी महापर्व छठ के अंतिम दिन उषा अर्घ्य देने के दौरान एक युवक की मधुकम तालाब में डूबकर मौत हो गई थी.
RELATED NEWS »
Loading...
यह भी पढ़ें
वीडियोज
NAXATRA LIVE
Loading...









