Women World Cup 2025: इतिहास रचने को तैयार ‘Women in Blue’, भारत-साउथ अफ्रीका फाइनल में दांव पर करोड़ों!
आईसीसी महिला वनडे विश्व कप 2025 में इस बार इनामी राशि रिकॉर्ड स्तर पर पहुँच गई है. कुल 13.88 मिलियन डॉलर (करीब 115 करोड़ रुपये) के प्राइज पूल के साथ, विजेता टीम को 4.48 मिलियन डॉलर मिलेंगे. भारत और साउथ अफ्रीका के बीच होने वाले फाइनल में इतिहास रचने का मौका है. फाइनल का मुकाबला 2 नवंबर को खेला जाएगा.

Naxatra Sports Desk
भारत बनाम साउथ अफ्रीका फाइनल केवल एक मैच नहीं, बल्कि महिला क्रिकेट के इतिहास का एक टर्निंग पॉइंट साबित हो सकता है.
रिकॉर्ड इनामी राशि और बढ़ते वैश्विक ध्यान के साथ, भारतीय महिला टीम के पास देश को गौरवान्वित करने और क्रिकेट इतिहास में स्वर्ण अक्षरों में नाम दर्ज कराने का सुनहरा अवसर है.
जेमिमा और हरमनप्रीत की शानदार पारी की बदौलत भारतीय महिला टीम ने पहली बार वर्ल्ड कप फाइनल में अपनी जगह बनाई है. बता दें कि 2 नवंबर को भारत की फाइनल में भिड़ंत साउथ अफ्रीका से होने वाली है.
नई ऊंचाइयों पर महिला क्रिकेट
महिला क्रिकेट के इतिहास में पहली बार इनामी राशि में इतना बड़ा इजाफा किया गया है. आईसीसी ने 2022 की तुलना में इस बार प्राइज मनी में 297% की बढ़ोतरी की है. कुल इनामी राशि 13.88 मिलियन डॉलर (लगभग ₹115 करोड़) रखी गई है.
विजेता टीम: 4.48 मिलियन डॉलर (₹37 करोड़ से अधिक)
रनर-अप: 2.24 मिलियन डॉलर (₹18 करोड़ से अधिक)
यह राशि पुरुषों के 2023 वर्ल्ड कप से भी अधिक है, जिसमें कुल प्राइज पूल 10 मिलियन डॉलर था. यह महिला क्रिकेट के लिए एक ऐतिहासिक उपलब्धि है.
भारत बनाम साउथ अफ्रीका: फाइनल में सुनहरा मौका
भारत की महिला टीम 2025 विश्व कप की मेजबानी कर रही है और अब फाइनल में साउथ अफ्रीका से भिड़ने जा रही है. दोनों टीमों ने टूर्नामेंट में शानदार प्रदर्शन किया है, लेकिन भारत के पास घरेलू समर्थन और इतिहास रचने का सुनहरा मौका है.
यह मुकाबला केवल ट्रॉफी का नहीं, बल्कि उस सम्मान और इनामी गौरव का भी प्रतीक होगा जो महिला क्रिकेट के लिए नया अध्याय लिखेगा.
विश्व विजयी होगी एक नई टीम
ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बाहर होने के बाद अब महिला वनडे वर्ल्ड कप को एक नई चैंपियन मिलने जा रही है. रविवार रात नवी मुंबई में होने वाले फाइनल के साथ इतिहास में पहली बार कोई नई टीम खिताब जीतेगी.








