गिरिडीह में जंगली हाथियों का तांडव जारी, देवरी में एक व्यक्ति को कुचलकर मार डाला
मामला जिले के देवरी थाना इलाके स्थित सियाटांड के बाघेडी गांव का है. मृतक की पहचान जागो महतो के रुप में हुई है बताया जा रहा है कि मृतक घर के बाहर अकेले घूमते हुए खेत की तरफ जा रहा था तभी अचानक अपने झुंड़ से बिछड़ा एक हाथी ...

Giridih: गिरिडीह में पिछले कुछ दिनों से जंगली हाथियों का तांडव लगातार जारी है. कभी खेतों में लगे फसल तो कभी ग्रामीणों के घरों को हाथियों का झुंड नुकसान पहुंचा रहा है. जिससे ग्रामीणों में दहशत का माहौल है. ताजा खबर जिले के देवरी थाना इलाके से आई है. जहां शनिवार (22 नवंबर 2025) की सुबह जंगली हाथी ने एक व्यक्ति को कुचल कर मार डाला.
जानकारी के अनुसार, यह पूरा मामला जिले के देवरी थाना इलाके स्थित सियाटांड के बाघेडी गांव का है. मृतक की पहचान जागो महतो के रुप में हुई है बताया जा रहा है कि मृतक घर के बाहर अकेले घूमते हुए खेत की तरफ जा रहा था तभी अचानक अपने झुंड़ से बिछड़ा एक हाथी सामने आ गया और उनसे उसे अपने पांव से कुचल दिया. जिससे व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.
इधर इस घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने सड़क जाम कर दिया. और वन प्रमंडल के खिलाफ खूब नारेबाजी की. ग्रामीणों ने मृतक के शव को सड़क पर रखकर रोड जाम कर दिया. जिससे सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गई. और मुआवजा मिलने के बाद ही उन्होंने जाम हटाया.
ग्रामीणों ने आरोप लगाते हुए बताया कि कि देवरी में पिछले दो दिनों से जंगली हाथियों का झुंड भटक रहा है इसकी जानकारी वन विभाग को भी दी गई है लेकिन विभाग की तरफ से कोई कार्रवाई नहीं की गई. और न की जा रही है. जिसके कारण आज यह हादसा हुआ.









