हजारीबाग में जंगली हाथियों का आतंक, झुंड़ से बिछड़े हाथी ने एक व्यक्ति को कुचला, पत्नी की हालत गंभीर
झुंड से बिछड़ा एक जगंली हाथी कई दिनों से इलाके में घूम रहा था. और घूमते-घूमते बुधवार की देर रात हाथी अचानक चुटियारो गांव में घुस आया. इस दौरान घर के बाहर मौजूद एक व्यक्ति को हाथी ने अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया.

Jharkhand (Hazaribag): हजारीबाग में जंगली हाथियों ने जमकर उत्पात मचाया है. मामला जिले के मुफ्फसिल थाना क्षेत्र अंतर्गत चुटियारो गांव का है जहां बीती देर रात करीब 11 बजे हाथी ने एक व्यक्ति को अपनी चपेट में ले लिया. जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई. घटना के बाद पूरे गांव में दहशत का माहौल है.
झुंड से बिछड़कर इलाके में घूम रहा था हाथी
जानकारी के अनुसार, झुंड से बिछड़ा एक जगंली हाथी कई दिनों से इलाके में घूम रहा था. बुधवार (7 जनवरी 2026) की देर रात अचानक हाथी चुटियारो गांव में घुस आया. इस दौरान घर के बाहर मौजूद एक व्यक्ति को हाथी ने अपनी चपेट में लेते हुए रौंद दिया. जिससे मौके पर ही उसकी मौत हो गई. 
पति को बचाने के दौरान पत्नी गंभीर रुप से घायल
पति को अपनी चपेट में लेते हाथी को देखकर पत्नी उसे बचाने की कोशिश करने लगी. इस दौरान वह गंभीर रुप से घायल हो गई. इधर, घटना की जानकारी मिलते मौके पर स्थानीय लोग पहुंचे. और उन्होंने महिला को तत्काल इलाज के लिए शेख भिखारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल, हजारीबाग पहुंचा. जहां उसे भर्ती कराकर इलाज कराया जा रहा है. महिला की स्थिति गंभीर बताई जा रही है. 
दहशत में गांव के लोग
हाथी के हमले की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत से गांव और आसपास के लोगों में भय और दहशत का माहौल है. मृतक के बड़े भाई ने घटना के संबंध में बताया कि देर शाम गाड़ी में टमाटर और आलू लोड करने के लिए वे खेत पर आए थे. लेकिन गाड़ी समय पर नहीं पहुंचा. इस दौरान वे वहीं मौजूद रहे. लेकिन इसी बीच अचानक जंगली हाथी आया और उनपर हमला कर दिया.
इस हादसे से ग्रामीण भी आक्रोश में है. उनका कहना है कि जंगली हाथी पिछले कई दिनों से क्षेत्र में घूम रहा था. लेकिन वन विभाग की तरफ से अब तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया गया है.
मामले की जांच में जुटी पुलिस और वन विभाग की टीम
वन विभाग से स्थीनीय लोगों ने इलाके में गश्त बढ़ाने और हाथी को सुरक्षित जंगल की तरफ खदेड़ने की मांग की है. फिलहाल मुफ्फसिल थाना पुलिस और वन विभाग की टीम पूरे मामले की जानकारी में जुटी है. प्रशासन ने लोगों से रात के वक्त सतर्क रहने और इलाके में हाथियों के नजर आने पर तुरंत इसकी जानकारी देने की अपील की है.
रिपोर्ट- आशीष









