बिहार में किसकी सरकार? : एग्जिट पोल्स में एनडीए को स्पष्ट बढ़त, महागठबंधन को झटका !
दूसरे चरण की वोटिंग के बाद जारी एग्जिट पोल्स में National Democratic Alliance (एनडीए) को लगभग 133-167 सीटें मिलने का अनुमान है, जबकि Mahagathbandhan को करीब 70-102 सीटों का ही आंकड़ा दिख रहा है. प्रतिद्वंद्वी दलों के लिए राहत की कोई गुंजाइश नहीं नजर आ रही.

BIHAR ELECTION 2025
मुख्य बीजेपी-सहयोगी गठबंधन एनडीए इस बार विधानसभा चुनाव में सर्वेक्षणों के अनुसार फूंक मारने की तैयारी में है. विभिन्न एजेंसियों द्वारा जारी एग्जिट पोल्स के “पोल ऑफ पोल्स” ने यह अनुमान जताया है कि एनडीए को 133 से 167 सीटों तक का फलक मिल सकता है.
उदाहरण के लिए, एजेंसी “Matrize” ने 147-167 सीटों का आंकड़ा दिया है, जबकि “People’s Pulse” ने 133-159 सीटें बताई हैं. इसके विपरीत, महागठबंधन को सिर्फ 70-102 सीटों के दायरे में रखा गया है.
विश्लेषकों का मानना है कि बड़े पैमाने पर बढ़ी हुई वोटिंग दर (दूसरे चरण में करीब 67.14%) ने एनडीए को लाभ पहुंचाया हो सकता है. इसके साथ ही Jan Suraaj Party जैसी नई पार्टियों का भी प्रभाव सीमित दिख रहा है - उन्हें न के बराबर सीटें मिलने का अनुमान है.
हालांकि ये केवल अनुमान हैं, और वास्तविक परिणाम 14 नवंबर को घोषित होंगे. चुनाव-विश्लेषक बताते हैं कि एग्जिट पोल्स को सावधानी से लेना चाहिए क्योंकि इनकी प्रामाणिकता हमेशा सुनिश्चित नहीं होती.
इस सर्वेक्षण के आधार पर यह संकेत मिल रहे हैं कि बिहार की राजनीति में फिलहाल एनडीए का पलड़ा भारी दिख रहा है, जबकि महागठबंधन को चुनौतियां झेलनी पड़ सकती हैं. हालांकि, चुनावी माहौल हमेशा सरप्राइज करता है - इसलिए नतीजे घोषित होने तक सब कुछ खुला हुआ माना जाना चाहिए.









