बच्चा चोरी के आरोप में युवक की ग्रामीणों ने की धुनाई, पकड़कर ले गई पुलिस
गिरिडीह के जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमगहा गांव में बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों ने एक युवक को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और पिटाई की. सूचना पर पुलिस पहुंची और युवक को मुक्त कर थाना ले गई. आरोपी की पहचान बिहार के मुंगेर निवासी संजीव कुमार के रूप में हुई.

JHARKHAND (GIRIDIH): गिरिडीह जिले के जमुआ थाना क्षेत्र के काजीमगहा गांव में रविवार को बच्चा चोरी के संदेह में ग्रामीणों द्वारा एक युवक की जमकर पिटाई का मामला सामने आया है. जानकारी के अनुसार, गांव के लोगों को संदेह हुआ कि एक व्यक्ति एक बच्चे को बहला-फुसलाकर कहीं ले जाने की कोशिश कर रहा है. ग्रामीणों ने पहले उसे रोककर पूछताछ की, लेकिन युवक के जवाब संतोषजनक नहीं लगे. इसी दौरान वह मौके से भागने का प्रयास करने लगा, जिसके बाद ग्रामीणों ने उसे दबोच लिया.
ग्रामीणों ने आरोपी युवक को पकड़कर बिजली के खंभे से बांध दिया और उसकी पिटाई कर दी. घटना की सूचना तुरंत स्थानीय लोगों ने जमुआ थाना पुलिस को दी. पुलिस टीम मौके पर पहुंची और स्थिति को नियंत्रित करते हुए युवक को ग्रामीणों के कब्जे से मुक्त कराया. इसके बाद उसे थाना ले जाया गया, जहां उससे पूछताछ की जा रही है.
पुलिस ने बताया कि युवक की पहचान बिहार के मुंगेर जिले के रहने वाले संजीव कुमार के रूप में हुई है. मामले की जांच की जा रही है कि युवक वास्तव में बच्चा चोरी की कोशिश कर रहा था या किसी अन्य उद्देश्य से गांव में आया था. पुलिस ने ग्रामीणों से अपील की है कि किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें, लेकिन कानून को हाथ में न लें.
घटना के बाद गांव में दहशत और सतर्कता का माहौल बना हुआ है. पुलिस आगे की कार्रवाई में जुटी है.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू / ललन राय)









