Vaibhav के ऐतिहासिक 171: UAE के खिलाफ IND-U19 की रिकॉर्डतोड़ जीत
बतौर सलामी बल्लेबाज भारत की ओर से मैदान पर उतरे वैभव सूर्यवंशी ने UAE के गेंदबाजों के परखच्चे उड़ा दिए. उनकी रिकॉर्डतोड़ 171 रनों की पारी में एक भी गेंदबाज उनपर हावी नहीं हो सका. क्रिकेट जगत में छाए हुए हैं वैभव और उनकी इस पारी की तारीफ हर कोई कर रहा है.

Vaibhav Suryavanshi: Mens U19 एशिया कप 2025 के मैच में भारत ने UAE के खिलाफ जबरदस्त प्रदर्शन किया है. इस एकतरफा मुकाबले में भारत ने UAE को पूरे 234 रनों से मात दी. दुबई में खेले गए इस मुकाबले में टॉस जीतकर UAE ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. जो कहीं से भी यूएई के लिए सही साबित नहीं हुआ. भारतीय बल्लेबाज वैभव सूर्यवंशी ने बल्लेबाजी के जबरदस्त नमूने का प्रदर्शन किया और ताबड़तोड़ 171 रन ठोक डाले, वो भी महज 95 गेंदों में.
सबकी निगाहें टिकी थी वैभव पर
वैभव की ऐतिहासिक पारी ने क्रिकेट-प्रेमियों को मंत्रमुग्ध कर डाला. ओपनर के तौर पर बल्लेबाजी करने आए वैभव के रन की रफ्तार को रोक पाने में पूरे यूएई के गेंदबाज नाकाम सिद्ध हुए. दूसरी छोर पर उनके साथ मैदान पर उतरे आयुष म्हात्रे की ओर से निराशा हाथ लगी और वे महज 4 रन बनाकर ही पवेलियन लौट गए. वहीं एक छोर से वैभव ने चौकों-छक्कों की झड़ी लगानी जारी रखी. अपने इस रिकॉर्डतोड़ पारी में वैभव ने 14 छक्के और 9 चौकों के साथ दर्शकों का खूब मनोरंजन किया.
भारत के खिलाफ नतमस्तक रही UAE की पारी
UAE की टीम को जीत के लिए चाहिए थे 434 रन. जिसके जवाब में UAE की पूरी टीम पूरे 50 ओवर खेलने के बावजूद 7 विकेट खोकर सिर्फ 199 रन ही बना सकी. UAE की ओर से Uddish Suri ने अधिकतम 78 व Prithvi Madhu ने 50 रनों की पारी खेली. इनके अलावा यूएई की ओर से और कोई भी बल्लेबाज 30 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सके.









