Unnao Rape Case: जेल में ही रहेगा कुलदीप सेंगर, सुप्रीम कोर्ट ने जमानत पर लगाई रोक
उन्नाव रेप केस मामले में कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाई कोर्ट ने जमानत दे दी थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी गई, आज सुप्रीम कोर्ट ने जमानत रद्द करते हुए कुलदीप से एक हफ्ते में जवाब मांगा है.

Unnao Rape Case: उन्नाव दुष्कर्म मामले में पूर्व बीजेपी विधायक कुलदीप सिंह सेंगर को दिल्ली हाईकोर्ट द्वारा जमानत दे दी गई थी. जिसे सुप्रीम कोर्ट ने खारिज कर दिया है. दिल्ली HC के जमानत देने के पश्चात सीबीआई ने फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. याचिका पर सुनवाई करते हुए सर्वोच्च न्यायालय ने दिल्ली हाईकोर्ट का फैसला पलट दिया है. कुलदीप सेंगर को फिलहाल जेल में ही रहना होगा.
कुलदीप सेंगर को 1 हफ्ते में देना होगा जवाब
याचिका पर सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर को नोटिस जारी करते हुए जवाब मांगा है. इसके लिए पूर्व विधायक को 1 हफ्ते का समय दिया गया है. कुलदीप सेंगर को अगले 7 दिनों में जवाब दाखिल करना होगा.
दिल्ली हाईकोर्ट ने दी थी जमानत
2017 के उन्नाव रेप केस में दोषी पाए जाने के बाद पूर्व विधायक कुलदीप सेंगर को उम्रकैद की सजा सुनाई गई थी. मगर, दिल्ली हाईकोर्ट ने कुलदीप सेंगर की सजा खारिज करते हुए जमानत को मंजूरी दे दी थी, जिसके बाद उन्नाव रेप केस की पीड़िता ने दिल्ली में प्रदर्शन शुरू कर दिया था.
SC ने जारी किया नोटिस
CBI ने दिल्ली हाईकोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी, जिसपर आज सुनवाई की गई. सुप्रीम कोर्ट ने हाईकोर्ट का फैसला पलटते हुए जमानत याचिका पर रोक लगा दी. सुप्रीम कोर्ट ने कुलदीप सेंगर से एक हफ्ते में जमानत पर जवाब भी मांगा है.









