गिरिडीह में गार्ड को अज्ञात हमलावारों ने मारी गोली, हालत गंभीर
घटना के बाद राजा दशरथ टुडू को गंभीर हालत में अस्पताल पहुंचाया गया जहां उसका इलाज चल रहा है. मामले को लेकर एसडीपीओ जितवाहन ने बताया कि अज्ञात बाइकसवार अपराधियों द्वारा गोली चलाई गई जिसमें एक व्यक्ति घायल हुआ है. फिलाहाल पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.

मनोज कुमार / Naxatra News Hindi
Ranchi:गिरिडीह के मुफ्फसिल थाना इलाके के बदडीहा स्थित ANM हॉस्पिटल के पास मंगलवार देर शाम अज्ञात हमलावरों ने अचानक हमला किया. जिसमें राजा दशरथ टुडू नामक व्यक्ति गंभीर रुप से घायल हो गया है. बताया जा रहा है कि हमलावरों ने हमले के दौरान गोलियां भी चलाई.
वहीं, मामले की जानकारी के बाद मुफ्फसिल थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो पुलिस के जवानों के साथ घटनास्थल पर पहुंचें. जहां उन्होंने मामले में जांच की. और हमले से घायल हुए व्यक्ति को इलाज के लिए सदर अस्पताल भेजा.
घायल राजा दशरथ टुडू तिसरी थाना इलाके के हेटली गांव का रहने वाला है. जो अपने ससुराल मुफ्फसिल थाना इलाके के बरहमोरिया गांव में रहता था. जानकारी के अनुसार, वह मंगलवार देर शाम करीब 8 बजे घर लौट रहा था तभी बाइक सवार तीन अपराधियों ने उसके बहसबाजी की है और उसके बाद अपराधियों में से एक उसके कंधे पर गोली चलाई.
मामले में राजा दशरथ टुडू का साला सुरेश किस्कू ने बताया कि बहनोई के साथ वह एक प्राइवेट गार्ड है. और उनके बहनोई राजा दशरथ टुडू ड्यूटी के बाद घर लौट रहे थे, इस बीच बाइक सवार दो हमलावारों ने उनके बहनोई पर हमला जानलेवा हमला किया. उन्होंने बताया कि उनके बहनोई पर गोली चलाई.
इधर, जानकारी मिलने के बाद सदर एसडीपीओ जितवाहन और थाना प्रभारी श्याम किशोर महतो सदर अस्पताल पहुंचे, जहां बेहतर इलाज के लिए घायल को धनबाद पीएमसीएच रेफर कर दिया गया. फिलहाल मामले में पुलिस जांच कर रही है. मौके पर पहुंचे एसडीपीओ जितवाहन ने कहा कि अज्ञात हमलावर द्वारा गोली मारी गई है और इसके जांच में पुलिस जुटी हुई है.









