गिरिडीह इनडोर स्टेडियम में दो दिवसीय बैंडमिटन टूर्नामेंट शुरू, मंत्री सुदिव्य सोनू और डीसी ने की शुरुआत
खेल प्रतियोगिता के दौरान नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि खेल से ही राज्य के युवाओं को कुछ बेहतर करना है. और निश्चित तौर पर प्रतिभागी सफल भी होंगे.

Naxatra News Hindi
Ranchi Desk:जिला बैंडमिटन एसोसिएशन की ओर से गिरिडीह इनडोर स्टेडियम में दो दिवसीय सब जूनियर बैंडमिटन प्रतियोगिता की शुरुआत हो गई है. जिसका उद्घाटन सूबे के मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू, गिरिडीह डीसी रामनिवास यादव, सदर एसडीएम श्रीकांत यसवंत और सांसद प्रतिनिधि दिनेश यादव, डॉक्टर शैलेन्द्र चौधरी ने दीप जलाकर किया.
राज्य के युवाओं को खेल से ही करना है कुछ बेहतर- मंत्री
बता दें, टूर्नामेंट ओम वैष्णवी नर्सिंग होम के तत्वावधान में आयोजित किया गया है. दो दिवसीय  इस प्रतियोगिता में डेढ़ सौ से अधिक प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया है. अंडर 17 सिंगल और डबल में हिस्सा ले रहे प्रतिभागियों को लेकर नगर विकास मंत्री सुदिव्य कुमार सोनू ने कहा कि खेल से ही राज्य के युवाओं को कुछ बेहतर करना है. और निश्चित तौर पर प्रतिभागी सफल भी होंगे.
वहीं डीसी रामनिवास यादव ने कहा कि राष्ट्रीय खेल दिवस के शुरू करने का मकसद रहा कि युवाओं को खुद का फिजिकल फिटनेस बना रहे. समय-समय पर खेल का आयोजन भी इन्हीं कारणों से कराया जाता है. मौके पर इस आयोजन को सफल बनाने में नागेंद्र कुमार, विकास रंजन, रोहित श्रीवास्तव, नीतीश नंदन, अभिषेक कुमार, रोशन ने खास भूमिका निभाई.









