बगोदर में ट्रक चालक की हत्या, पुलिस ने जताई लूट की आशंका; टोल प्लाजा के पास ट्रक बरामद
गिरिडीह के बगोदर में संतरूपी जंगल से टीएमटी सरिया लोड ट्रक चालक धीरज कुमार का शव बरामद हुआ. खगड़िया निवासी धीरज की हत्या कर ट्रक लूटे जाने की आशंका है. अपराधी ट्रक को बेंगाबाद टोल प्लाजा के पास छोड़कर फरार हो गए. पुलिस मामले की जांच में जुटी है.

NAXATRA NEWS
गिरिडीह, झारखंड: गिरिडीह जिले के बगोदर थाना क्षेत्र में मंगलवार सुबह एक सनसनीखेज मामला सामने आया, जब संतरूपी जंगल से टीएमटी सरिया लोड ट्रक चालक धीरज कुमार का शव बरामद हुआ. मृतक बिहार के खगड़िया जिले का रहने वाला था और ट्रक लेकर पश्चिम बंगाल के रानीगंज से उत्तर प्रदेश के वाराणसी जा रहा था. ट्रक में 30 लाख रुपये से अधिक कीमत का टीएमटी सरिया लोड था.
घटना की सूचना मिलते ही एसडीपीओ धनंजय राम और बगोदर थाना प्रभारी विनय कुमार मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की. प्रारंभिक जांच में यह आशंका जताई जा रही है कि धीरज की हत्या कर ट्रक लूटने की कोशिश की गई. पुलिस के अनुसार धीरज अकेले ही ट्रक लेकर रानीगंज से निकला था. इसी दौरान अज्ञात अपराधियों ने ट्रक को संतरूपी जंगल के पास रोकने का प्रयास किया, जहां संभवतः चालक की हत्या कर दी गई.
चालक को हटाने के बाद अपराधी ट्रक लेकर फरार हो गए और देवघर की ओर बढ़ने की कोशिश की. लेकिन गिरिडीह से बेंगाबाद टोल प्लाजा पहुंचने पर वे टोल का भुगतान नहीं कर सके. पैसे की कमी और पकड़े जाने के डर से अपराधी ट्रक वहीं छोड़कर फरार हो गए. पुलिस ने मंगलवार सुबह टोल प्लाजा के पास से ट्रक बरामद कर लिया है.
पुलिस अब हत्या और लूट के कोणों पर जांच कर रही है. आसपास के सीसीटीवी फुटेज की जांच की जा रही है और अपराधियों तक पहुंचने के लिए तकनीकी जांच भी शुरू कर दी गई है. इस वारदात से इलाके में दहशत का माहौल है और पुलिस ने जल्द मामले के खुलासे का भरोसा दिया है.
(रिपोर्ट - मनोज कुमार पिंटू)









