मोतिहारी में ट्रैफिक नियम तोड़ने वालों की अब खैर नहीं ! सड़क पर उतरे DIG और SP
मोतिहारी जिले में ट्रैफिक नियमों को लेकर बढ़ती लापरवाही और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच पुलिस प्रशासन ने शहर में सघन वाहन चेकिंग S-ड्राइव चलाकर साफ संदेश दे दिया.

Bihar (Motihari): मोतिहारी की सड़कों पर आज देर संध्या उस वक्त हड़कंप मच गया, जब चंपारण क्षेत्र के पुलिस उप-महानिरीक्षक हरकिशोर राय और मोतिहारी पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात खुद सड़क पर उतर आए. ट्रैफिक नियमों को लेकर बढ़ती लापरवाही और लगातार हो रही सड़क दुर्घटनाओं के बीच पुलिस प्रशासन ने शहर में सघन वाहन चेकिंग S-ड्राइव चलाकर साफ संदेश दे दिया. अब नियम तोड़ने वालों की खैर नहीं.
जिलेभर के प्रमुख चौक-चौराहों और व्यस्त सड़कों पर पुलिस बल की भारी तैनाती की गई. दोपहिया, चारपहिया और व्यावसायिक वाहनों को रोक-रोक कर ड्राइविंग लाइसेंस, रजिस्ट्रेशन, बीमा, प्रदूषण प्रमाण पत्र की सख़्ती से जांच की गई. बिना हेलमेट दोपहिया चालकों, सीट बेल्ट नहीं लगाने वाले चारपहिया चालकों, ओवरलोडिंग, ट्रिपल लोडिंग और नियमों की अनदेखी करने वालों पर तुरंत कार्रवाई की गई.
अभियान के दौरान कई वाहन चालकों के चालान काटे गए, तो वहीं कुछ को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा गया. अचानक हुई इस कार्रवाई से सड़कों पर अफरा-तफरी का माहौल रहा और कई वाहन चालक पुलिस को देखकर रास्ता बदलते नजर आए. DIG हरकिशोर राय ने मौके पर मौजूद अधिकारियों और जवानों को सख़्त निर्देश देते हुए कहा कि वाहन चेकिंग केवल खानापूर्ति नहीं होनी चाहिए. उन्होंने दो टूक कहा कि सड़क पर लापरवाही सीधे तौर पर जान से खिलवाड़ है और ऐसे लोगों के खिलाफ पुलिस आगे भी निर्ममता से कार्रवाई करेगी.
वहीं SP स्वर्ण प्रभात ने स्पष्ट किया कि मोतिहारी में ट्रैफिक व्यवस्था को दुरुस्त करने के लिए अब जीरो टॉलरेंस नीति लागू कर दी गई है. उन्होंने कहा कि यह अभियान एक दिन का नहीं है, बल्कि आगे भी लगातार और अचानक ऐसे चेकिंग ड्राइव चलाए जाएंगे. पुलिस की इस सख़्ती से आम लोगों में यह संदेश साफ गया कि अब मोतिहारी की सड़कों पर मनमानी नहीं चलेगी. नियम मानना अब विकल्प नहीं, बल्कि मजबूरी होगी.
रिपोर्ट- प्रतिक सिंह









